T20 WC : शार्दुल ने ली इनकी जगह, टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, राशिद ने बताए टॉप-5 क्रिकेटर

यूएई व ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को टीम में एक बदलाव किया है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। हालांकि बीसीसीआई ने अक्षर को शार्दुल के स्थान पर स्टैंडबाई खिलाड़ियों में डाल दिया है।

शार्दुल आईपीएल-14 में फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। यूएई में उनकी गेंदबाजी सराहनीय रही है। उल्लेखनीय है कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या आईपीएल-14 में फॉर्म में नजर नहीं आए। इसके अलावा वे मुंबई इंडियंस की ओर से फिटनेस के चलते गेंदबाजी भी नहीं कर सके। हालांकि जब विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की गई थी तो चयन समिति के प्रमुख पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा था कि हार्दिक अपने पूरे चार ओवर डालेंगे।

टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल।

एमपीएल स्पोर्ट्स ने नाम रखा बिलियन चीयर्स जर्सी, कोहली-गांगुली बोले...

टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले बुधवार को भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई। टीम इंडिया नए अवतार में दिखेगी। नई जर्सी का नाम आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल स्पोटर्स ने बिलियन चीयर्स जर्सी रखा है। एमपीएल स्पोटर्स ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रशंसकों को जर्सी पर यादगार बनाया गया है। शर्ट को 'बिलियन चीयर्स जर्सी' का नाम दिया गया है। यह टीम इंडिया के लिए मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन के रूप में भी कार्य करेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम फैंस का बहुत सम्मान करते हैं और यह आधिकारिक जर्सी को और भी खास बनाता है।

डिजाइन काफी आकर्षक और अलग है। हम सभी नए रंगों को धारण करने, अपना खेल दिखाने और अपने कई अरब प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए रोमांचित हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में समर्थन प्राप्त है। यह निस्संदेह टीम को चैम्पियन के रूप में उभरने की उनकी तलाश में आवश्यक समर्थन प्रदान करेगा। फैंस के लिए जर्सी रिटेल स्टोर्स पर 1799 रुपए में उपलब्ध होगी।


राशिद खान ने टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों में इन दो भारतीयों को चुना

अफगानिस्तान के दाएं हाथ के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने दुनिया के टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों किसी भी तरह की परिस्थिति में अपनी टीम के लिए मैच जीतने की क्षमता रखते हैं। राशिद ने टी20 वर्ल्डकप डॉट कॉम को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड टॉप 5 के अन्य सदस्य हैं।

राशिद ने कहा कि वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता, विकेट कैसा भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, कोहली उन खिलाड़ियों में हैं जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक और पोलार्ड की भूमिका अहम होगी। ये दोनों आखिरी 4-5 ओवर में 80-90 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं। राशिद को विलियमसन शांतचित व्यवहार पसंद है, जिससे वे टीम पर से दबाव हटा देते हैं। साथ ही राशिद ने माना कि डिविलियर्स को गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं रहा।