T20 विश्व कप : कार्तिक ने भारत के बजाय इसे बताया विजेता, बाबर ऐसे मानते खुद का पलड़ा भारी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। यह 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा। फिलहाल टीम से बाहर चल रहे और इंग्लैंड में कमेंटेटर बने भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने विश्व कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। कार्तिक के मुताबिक फाइनल में भारत का सामना वेस्टइंडीज से हो सकता है। एक डिजिटल शो में कार्तिक ने कहा कि मेरी फेवरेट टीम भारत है और दूसरी फेवरेट वेस्टइंडीज है।

मुझे लगता है कि फाइनल इन दोनों में ही खेला जाएगा। जिस तरह से इंडीज खेल रही है उसको देखते हुए मैं ऐसा कह रहा हूं कि वह फाइनल में पहुंच सकती है। मुझे लगता है कि यह फॉर्मेट उसे पसंद है। इसमें वे बेस्ट प्रदर्शन करते हैं। मैं चाहता हूं कि वे इसे जीतें, लेकिन यह उस दिन की विपक्षी टीम पर निर्भर करेगा। विश्व कप में भारत-इंडीज के बीच 4 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 3 में इंडीज और 1 में भारत जीता है।


‘पाकिस्तान के लिए यह विश्व कप एक घरेलू आयोजन की तरह’

विश्व कप में भारत अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इस महामुकाबले के पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। बाबर ने कहा कि उनकी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लगातार खेलती रही है और वहां की परिस्थितियों में उन्हें घरेलू माहौल जैसा लगेगा।

पाकिस्तान के लिए यह विश्व कप एक घरेलू आयोजन की तरह है, क्योंकि यूएई एक दशक से अधिक समय से हमारा आयोजन स्थल रहा है। हमने यूएई में अपना पक्ष मजबूत किया है। इन परिस्थितियों में शीर्ष टीमों को हराकर रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन पर पहुंचे। बता दें कि सुपर-12 स्टेज पर 5 में से अपने 4 मैच भारत दुबई में खेलेगा, जबकि 1 मैच अबु धाबी में। शारजाह में भारत का कोई मुकाबला नहीं होगा।


सिराज की बॉडी लेंग्वेज दूसरे गेंदबाजों से बेहतर : सलमान बट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने लॉर्ड्स में 8 विकेट झटकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज करार दिया है। बट ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सिराज की बॉडी लैंग्वेज दूसरे गेंदबाजों से बेहतर है। उनके आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है। सिराज ने लॉर्ड्स में 100 फीसदी दिया। उनके चेहरे के हाव-भाव अलग ही होते हैं। एक विपक्षी के तौर पर जब मैं सिराज की आंखों में देखूंगा तो मुझे उनका सामना करने के लिए बेहतर होना होगा। आप आसानी से सिराज का सामना नहीं कर सकते। सिराज की आक्रामकता उन्हें सफलता दिला रही है। वे जब भी गेंदबाजी करते हैं तो लगता है कि विकेट गिरने वाला है।