स्कॉटलैंड ने ओमान और यूएई में जारी टी20 विश्व कप के सुपर-12 में जगह बना ली है। स्कॉटलैंड ने गुरुवार को अपने तीसरे मुकाबले में मेजबान ओमान को 18 गेंद पहले आठ विकेट से आसान मात दी। इस जीत के साथ स्कॉटलैंड ग्रुप-बी में टॉप पर रहा। इससे पहले स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी को हराया था। स्कॉटलैंड को अब ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ना होगा। एक टीम अभी तय नहीं हुई है। ग्रुप बी से ही बांग्लादेश ने भी दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहकर मुख्य चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
बांग्लादेश को ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से भिड़ना है। इसमें भी एक टीम तय होनी बाकी है। अब नजर डालते हैं स्कॉटलैंड-ओमान मैच पर। ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम 20 ओवर में 122 रन पर पर ढेर हो गई। आकिब इलियास ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। कप्तान जीशान मकसूद ने 34 रन का योगदान दिया। जोश डेवी ने तीन तथा सफयान शरीफ और माइकल लीस्क ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में स्कॉटलैंड ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। जॉर्ज मंजी ने 20, कप्तान काइल कोएत्जर ने 41, रिची बेरिंगटन ने नाबाद 31 और मैथ्यू क्रॉस ने नाबाद 26 रन की पारी खेली।
5 नवंबर को कोहली के जन्मदिन पर भारत से भिड़ेगा स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड
पहली बार टी20 विश्व कप के मुख्य राउंड में पहुंचा है। स्कॉटिश टीम इससे
पहले 2007, 2009 और 2016 में भी टूर्नामेंट में उतरी थी और पहले ही राउंड
में हारकर बाहर हो गई थी। सुपर-12 के एक मुकाबले में 5 नवंबर को स्कॉटलैंड
की टक्कर टीम इंडिया से होगी। उसी दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का 33वां
जन्मदिन भी है। कोहली का यह बतौर टी20 कप्तान अंतिम विश्व कप है। वे पहले
ही टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कमान छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। भारत
और स्कॉटलैंड को टी20 में आज तक सिर्फ एक बार आमने-सामने होने का मौका मिला
था। बदकिस्मती से 2007 के टी20 विश्व कप में यह मैच बारिश के कारण रद्द हो
गया। स्कॉटलैंड ने अब तक 73 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 34 में जीत
और 35 में हार मिली।
आईसीसी इवेंट में बांग्लादेश की पिछली 6 जीत में शाकिब...
बांग्लादेश
ने गुरुवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को
हराकर टी20 विश्व कप के सुपर-12 में जगह बनाई। पिछले कई सालों से
बांग्लादेश के आधार स्तंभ बाएं हाथ के हरफनमौला शाकिब अल हसन एक बार फिर
जीत के हीरो रहे। शाकिब ने पहले चरण के तीन में से दो मुकाबलों में मैन ऑफ द
मैच अवार्ड जीता। इसी के साथ आईसीसी इवेंट में बांग्लादेश द्वारा जीते गए
पिछले सभी 6 मैच में लगातार मैन ऑफ द मैच रहने का रिकॉर्ड भी शाकिब ने अपने
नाम कर लिया।
वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी
में उन्होंने 114 रन, 2019 में वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
75 रन व 1 विकेट, विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 124 रन व 2
विकेट, विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन व 5 विकेट, इस टी20 विश्व
कप में ओमान के खिलाफ 42 रन व 3 विकेट और पीएनजी के खिलाफ 46 रन व 4 विकेट
की बदौलत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। आपको बता दें कि शाकिब पिछले दिनों
खत्म हुए आईपीएल-14 में फाइनल में पहुंचने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स
के सदस्य थे। हालांकि तब उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन अब वे फॉर्म
में लौट आए हैं।