T20 WC : स्कॉटलैंड की दूसरी जीत, इनका पहला मैच खेलना मुश्किल, भुवी की जगह इन्हें चाहते हैं ये

स्कॉटलैंड का आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार सफर जारी है। स्कॉटलैंड ने मंगलवार को ग्रुप बी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 17 रन से हरा दिया। यह स्कॉटलैंड की दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 रन से हराया था। इसके साथ ही स्कॉटलैंड की सुपर-12 में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा हो गई है। अब उसे अपना अंतिम मैच ओमान के खिलाफ खेलना है। मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिची बेरिंगटन के अर्धशतक के दम पर नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए। बेरिंगटन ने 49 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन ठोके। साथ ही मैथ्यू क्रॉस (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। क्रॉस ने 36 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और इतने ही छक्के मारे।

पीएनजी की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काबुआ मौरिया ने 31 रन देकर चार, जबकि तेज गेंदबाज चाड सोपर ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में पीएनजी की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। स्कॉटलैंड के लिए जोश डेवी ने चार विकेट लिए। ब्रैड व्हील, एलसडाइर इवांस, मार्क वैट, क्रिस ग्रीव्स को एक-एक विकेट मिला। पीएनजी ने 67 रन पर ही छह विकेट खो दिए थे। बाद में नॉर्मन वनुआ ने 37 गेंद पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली लेकिन टीम को मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए।

अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है। भारत के खिलाफ सोमवार को टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच के दौरान ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए। अब खबर आ रही है कि उनका 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले मैच में खेलना मुश्किल है। स्काई स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा। भारत के खिलाफ वार्मअप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि लिविंगस्टोन ने 20 गेंद में 30 रन बनाने के साथ 10 रन देकर एक विकेट लिया था। लिविंगस्टोन को हरफनमौला बेन स्टोक्स की जगह चुना गया है। स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं। इंग्लैंड को बुधवार को न्यूजीलैंड से एक और अभ्यास मैच खेलना है।

टीम :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जोस बटलर, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन।


आकाश ने पहले मैच के लिए भुवनेश्वर की जगह की शार्दुल की सिफारिश

भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाएगा। भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में चार ओवर में 54 रन खर्च किए। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भुवी किसी भी तरह की स्विंग कराने में भी नाकाम रहे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें मैदान के सभी हिस्सों में चौके-छक्के मारकर इसका पूरा फायदा उठाया।

भुवनेश्वर महंगे रहे। वे वैसे नहीं दिख रहे, जैसे वे हैं। उनके पास काफी अनुभव है, लेकिन मैं 100 फीसदी आश्वस्त नहीं हूं कि आप उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इलेवन में रख सकते हैं। मैं शार्दुल ठाकुर के बारे में सोचूंगा। इसके अलावा मैं राहुल चाहर की जगह वरुण चक्रवर्ती को देखना पसंद करूंगा। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर हाल ही संपन्न हुए आईपीएल-14 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी रंग में नहीं दिखे थे।