बाबर की इस बात से हैरान हैं बट, इन 2 भारतीयों को खतरा मानते हैं हेडन, गंभीर ने दी यह सलाह

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टी20 विश्व कप में अपने सफर का आगाज एक-दूसरे के खिलाफ मैच के साथ 24 अक्टूबर को करेंगे। दोनों देश 2-2 अभ्यास मैच खेल चुके हैं। भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी, जबकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को आसानी से हराया और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम गेंद पर हार मिली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने कप्तान बाबर आजम की एक रणनीति को लेकर काफी हैरानी जताई है। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत ने दोनों वार्मअप मैच का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया, जबकि पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाया।

भारत ने लगभग सभी खिलाड़ियों को प्रेक्टिस का मौका दिया, जबकि सभी क्रिकेटर्स आईपीएल खेलकर आए हैं। अगर भारत ऐसा नहीं करता और अपनी अंतिम एकादश के साथ खेलता तो हमें ऐसा लगता कि वह इसलिए ऐसा कर रहा है क्योंकि ये सभी खिलाड़ी अंतिम एकादश में साथ नहीं खेले हैं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। हमारी टीम में पता नहीं क्यों यह डर है कि इस बैटिंग पोजिशन पर किसी और को ना उतारा जाए या कोई और इस जगह रन ना बना ले। आप कप्तान हैं, आपको अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना होगा। क्या ऐसा नहीं हो सकता, खुदा ना करे ऐसा हो, लेकिन क्या आप और रिजवान पहले ओवर में आउट नहीं हो सकते? फिर किसी और को भी नई गेंद के खिलाफ खेलना होगा। देखिए बाबर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जल्दी आउट हो गए थे ना?

विश्व कप के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार हैं मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन फिलहाल पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। हेडन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन का व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था जितना उन्होंने पहले अपने रिकॉर्ड के अनुसार किया था। हालांकि जिस तरह से उन्होंने नेतृत्व किया और खुद को संचालित किया, उन्होंने यूएई की परिस्थितियों में फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक लीडर और प्रीमियम बल्लेबाज की भूमिका निभानी होगी। उन पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि उन्हें निशाना बनाया जाएगा। मेरा मानना है कि लोकेश राहुल और ऋषभ पंत पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा है।


गौतम गंभीर ने की वनडे व टी20 विश्व कप की तुलना

भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि 50 ओवर का विश्व कप जीतना खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 के विश्व कप को जीतने से ज्यादा महत्व रखता है। गंभीर ने कहा कि हर दो साल में टी20 विश्व कप के आयोजन से उसके महत्व में कमी आई है। वर्ष 1981 में जन्म लेने के बाद 90 के दशक से लगातार क्रिकेट देखने के बाद मुझे लगता है कि 50 ओवर का विश्व कप ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस विश्व कप में नयापन होता है। चार साल तक विश्व‍ कप का इंतजार करना होता है जबकि टी20 विश्व कप हर दो साल में आता है। एक टी20 विश्व कप अभी हो रहा है और अगले साल फिर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होगा। गंभीर ने सलाह दी कि टी20 विश्व कप का आयोजन हर तीन साल में एक बार होना चाहिए। अगर इस साल मैं टी20 चैंपियन बना हूं तो मैं ये टाइटल कुछ समय के लिए अपने पास ही रखना पसंद करूंगा।