पाकिस्तान ने मंगलवार रात शारजाह में टी20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप 2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 गेंद पहले पांच विकेट से हरा दिया। यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से रौंदा था। पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। अब उसे अपेक्षाकृत कमजोर टीमों अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड व नामीबिया का सामना करना है। ग्रुप से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बनने के लिए टीम इंडिया और कीवी टीम में होड़ रहेगी। ये दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। अब हम पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 134/8 रन का साधारण स्कोर बनाया। एक भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंचा। डेवोन कॉनवे ने 27, डेरेल मिचेल ने 27, कप्तान केन विलियमसन ने 25 व मार्टिन गुप्टिल ने 17 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच हारिस रऊफ ने चार विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 33 रन ठोके। हालांकि पाकिस्तान ने 87 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शोएब मलिक और आसिफ अली ने 23 गेंदों पर 48 रन जोड़ टीम को जीत दिला दी। मलिक ने 20 गेंद पर नाबाद 26 और आसिफ अली ने 12 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए।
विलियमन ने की पाकिस्तान की तारीफ, तो बाबर ने इन्हें दिया श्रेय
हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बोले अंत में ये काफी निराशाजनक रहा। दुर्भाग्यवश हम जीत नहीं दर्ज कर सके लेकिन हम एक शानदार पाकिस्तानी टीम के सामने थे और उनको बधाई। ये एक बेहद मजबूत पाकिस्तानी टीम है जिसको देखना भी शानदार है। गुंजाइश काफी कम रहती है और यही नतीजा है। हम इस हार से खुद को बाहर निकालते हुए और खुद को अगली चुनौती के लिए तैयार करेंगे।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने जीत के बाद कहा कि जीत दर्ज करना हमेशा अच्छा होता है, हम इस आत्मविश्वास को टूर्नामेंट में आगे लेकर जाएंगे। गेंदबाजों, विशेषकर शाहीन और हारिस रऊफ ने काफी प्रभावी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि हमने 10 रन अधिक दे दिए, लेकिन यह क्रिकेट है और ऐसा होता है। हमने जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन मैं शोएब मलिक और आसिफ अली को श्रेय देना चाहूंगा। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं और खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
साउदी इंटरनेशनल टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज
पाकिस्तान
के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने
जैसे ही बाबर आजम को आउट किया वैसे ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे
कर लिए। साउदी विकेटों का शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए
हैं। साउदी से पहले ऐसा कारनामा बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल
हसन और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने किया है। शाकिब इस समय
दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
शाकिब के नाम 117
विकेट दर्ज है। इसके अलावा मलिंगा ने अपने करियर में कुल 107 विकेट लिए थे।
साउदी ने 100 विकेट 84वें मैच में हासिल किए। शाकिब ने 92 और मलिंगा ने 84
मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (99
विकेट, 52 मैच) चौथे तथा पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर शाहिद आफरीदी (98
विकेट, 99 मैच) पांचवें स्थान पर हैं।