T20 WC : पाक सेमीफाइनल में, बाबर-रिजवान ने बनाए रिकॉर्ड, ये है पाक-नामीबिया के कप्तानों की रिएक्शंस

ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के एक और शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने यहां मंगलवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 2 के मुकाबले में नामीबिया को 45 रन से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है। यह पाकिस्तान की लगातार चौथी जीत है। पाकिस्तान ने इससे पहले भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी आसानी से हराया था। मौजूदा फॉर्म देखते हुए पाकिस्तान खिताब का प्रबल दावेदार बन गया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 10 साल से भी ज्यादा समय से उसका होम ग्राउंड है। दूसरी ओर, यह नामीबिया की तीन मैच में दूसरी हार है और उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अगले दोनों मैच जीतने के साथ अन्य मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

बहरहाल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बाबर और रिजवान ने धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में पारी में धमाका किया। पाकिस्तान 189/2 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा। मैन ऑफ द मैच रिजवान ने 50 गेंद पर आठ चौकों व चार छक्कों की मदद से नाबाद 79 और बाबर ने 49 गेंद पर सात चौकों की बदौलत 70 रन ठोके। मोहम्मद हफीज 16 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। फखर जमां पांच रन पर आउट हुए। जवाम में नामीबिया पांच विकेट पर 144 रन ही बना पाया। क्रेग विलियम्स ने 40, डेविड विज ने नाबाद 43 नाबाद रन जुटाए। हसन अली, इमाद वसीम, हारिस रऊफ व शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।

बाबर-रिजवान के नाम टी20 में सर्वाधिक 5 शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड

सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 86 गेंद में 113 रन की साझेदारी देखने को मिली। इसके साथ ही बाबर व रिजवान के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 5 शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड हो गया। दूसरे नंबर पर भारत के शिखर धवन व रोहित शर्मा तथा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल व केन विलियमसन की जोड़ी है। दोनों ने 4-4 मौकों पर शतकीय भागीदारी निभाई है। बाबर-रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में 1000 रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई। इससे पहले कोई भी जोड़ी यह कमाल नहीं कर पाई।

टेस्ट क्रिकेट में 1964 में ऑस्ट्रेलिया के बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन तथा वनडे क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड बून और ज्यॉफ मार्श की जोड़ी ने 1986 में यह आंकड़ा पहली बार छुआ था। इसके अलावा बाबर एक साल में टी20 में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़ा। विलियमसन ने साल 2018 में 986 और कोहली ने 2016 व 2019 में 973 व 930 रन जुटाए थे।


फील्डिंग से नाखुश नजर आए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है हमने अच्छा किया, आज हम एक अलग योजना के साथ उतरे थे कि पहले बल्लेबाजी की जाए और उसमें भी हम कामयाब रहे। हसन अली को हमने कंडीशन के हिसाब से चेंज किया और नई गेंद से उनसे गेंदबाजी कराई। दूसरे हाफ में ओस की वजह से फील्डर्स को थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन ये कोई बड़ा मसला नहीं है क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में आप इसे बहाना नहीं बना सकते।

हम जैसा क्रिकेट खेल रहे हैं हम इसी को जारी रखेंगे और सेमीफाइनल में भी हम अपना 100 फीसदी देंगे। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने कहा कि हमें शुरू से ही पता था कि पाकिस्तान की टीम विश्व स्तरीय है, वे खिताब के दावेदार लग रहे हैं। हमें पता था कि हमें कड़ी चुनौती देनी होगी और मुझे लगता है कि हमने काफी समय तक ऐसा किया।