T20 WC : ओमान ने PNG को 10 विकेट से रौंदा, ‘कोहली के लिए जीतें ट्रॉफी’, स्टार्क ने कहा...

टी20 विश्व कप का आगाज आज रविवार (17 अक्टूबर) से हो गया। प्रथम चरण के इस मुकाबले में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 10 विकेट से रौंद दिया। पीएनजी ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने चार, बिलाल खान व कलीमुल्लाह ने दो-दो विकेट चटकाए। पीएनजी की तरफ से कप्तान असल वाला ने 43 गेंद पर तीन छक्के व चार चौकों की मदद से 56 और चार्ल्स अमिनि ने 37 रन की पारी खेली। जवाब में ओमान ने 13.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली। ओपनर आकिब ल्यास ने 43 गेंद पर एक छक्के व पांच चौकों की मदद से नाबाद 50 और जतिंदर सिंह ने 42 गेंद पर 4 छक्कों व 7 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन ठोके।

बाएं हाथ के स्पिनर ओमान के जीशान मकसूद ने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मकसूद टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे बढ़िया गेंदबाजी करने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व खब्बू स्पिनर डेनियल वेटोरी की बराबरी पर आ गए। वेटोरी ने साल 2007 में भारत के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। ब्रॉड ने 2014 के विश्व कप में बतौर कप्तान नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे।


सुरेश रैना ने भारतीय खिलाड़ियों से कोहली के लिए कही यह बात

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारतीय खिलाड़ियों को विराट कोहली के लिए ट्रॉफी जीतने की कोशिश करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि यह कोहली का टी20 में बतौर कप्तान अंतिम विश्व कप है। रैना ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा कि भारत के लिए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में संदेश सरल है – विराट कोहली के लिए करें। कप्तान के रूप में यह शायद इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मौका होगा, इसलिए उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी को विश्वास है कि हम यह कर सकते हैं और हमें ट्रॉफी जीतने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

भारत के प्रशंसक टी20 विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास खिलाड़ी हैं जो हमें यह खिताब दिला सकते हैं। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अभी-अभी आईपीएल खेला है उन्होंने इस माहौल में आठ या नौ गेम को शीर्ष रूप में खेला है। रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनका पहले भी आईसीसी आयोजनों में शानदार रिकॉर्ड रहा है। हमें रोहित, राहुल और विराट की जरूरत है। हमारे शीर्ष तीन खिलाड़ी अगर टॉप फॉर्म में हैं तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसका भारत पीछा न कर सके।


हमारे पास हमारी सबसे मजबूत टीम : मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रविवार को कहा कि उनकी टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हाल के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए टी20 विश्व कप का जीत सकती है क्योंकि वे टूर्नामेंट में पूरी ताकत से उतर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 21 टी20 मैच में सिर्फ 6 जीते हैं। स्टार्क ने कहा कि पिछली कुछ सीरीज में हमारे पास वास्तव में कुछ युवा, अनुभवहीन खिलाड़ी थे। ऐसे खिलाड़ी जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

उन्हें करियर की शुरुआत में ही विदेश की मुश्किल परिस्थितियों में उतरना पड़ा। सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि विश्व कप के लिए हमारे पास हमारी सबसे मजबूत टीम है। यह किसी से छिपा नहीं है कि हमने टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है इसलिए मैं अपनी पहली विश्व कप जीत का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगा।