T20 WC : टीम इंडिया सिर्फ चमत्कार के भरोसे! मैच के बाद कोहली, विलियमसन और ईश ने दी यह रिएक्शन

टी20 विश्व कप में रविवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर 12 के ग्रुप 2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने खिताब के प्रबल दावेदार भारत को 33 गेंद पहले 8 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो गई है। उसे इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब भारत को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड व नामीबिया के खिलाफ तीनों मैच बड़े अंतर के साथ जीतने होंगे।

साथ ही दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड इन तीनों टीमों में से किसी एक के खिलाफ हार जाए। बेहतर नेट रनरेट होने पर टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल सकती है। कह सकते हैं कि भारतीय फैंस की उम्मीदें चमत्कार पर टिकी हुई हैं। बहरहाल मैच की बात करें तो भारतीय टीम कीवी टीम के आगे हर क्षेत्र में बेबस नजर आई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 110 रन का साधारण स्कोर ही बना पाई।


न्यूजीलैंड ने हम पर पहले ओवर से ही दबाव बना लिया : कोहली

रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 26 और हार्दिक पांड्या ने 23 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने तीन, ईश सोढ़ी ने दो और टिम साउदी व एडम मिल्ने ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत को छठी बार हराया है। मैच गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे लगा हमने बल्ले या गेंद के साथ बहादुरी नहीं दिखाई। न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर से हम पर दबाव बनाया।

हम जब भी आक्रमण करने गए तब हमने विकेट गंवाए। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तब प्रशंसकों की उम्मीदें हम पर होती है। जो भी भारत के लिए खेलता है उसे उन उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए खेलना पड़ता है। आने वाले मैच में हम सकारात्मक खेल दिखाएंगे। हमें खुद पर भरोसा करना होगा और आने वाले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा।


विलियमसन ने ऐसे की मैन ऑफ द मैच ईश सोढ़ी की तारीफ

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि ऐसे बड़े मैच से पहले हम योजना बनाते हैं। यह एक मजबूत टीम के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन था। इस विकेट पर हम दबाव बनाने में कामयाब हुए और उसके बाद ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों स्पिनर्स ने और पूरे आक्रमण ने बढ़िया गेंदबाजी की। पहले मैच में भी हमने अच्छा खेल दिखाया था और उसे कायम रखा। जब आप मुश्किल टीमों के खिलाफ खेलते हैं तब आपको खुद पर भरोसा रखना होता है। ईश हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है। उन्हें दुनियाभर में कई लीग खेलने का अनुभव है जो हमारे काम आता है।

रोहित शर्मा व विराट कोहली के विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने मैच के बाद कहा कि भारत जैसी टीम के खिलाफ मैच से पहले मैं बहुत तैयारी करता हूं। हमें इस पिच पर अपने खेल को बदलने की जरूरत थी और हमने वही किया। पावरप्ले के अंत में साउदी के उस विकेट से स्पिनरों का काम आसान हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ हमें एक करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद इस तरह वापसी करना सुखद है।