T20 WC : न्यूजीलैंड की स्कॉटलैंड पर जीत से बढ़ी हमारी मुश्किलें, कपिल ने BCCI को दी यह सलाह

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने सुपर 12 के ग्रुप 2 में स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया। इससे पहले न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ जीत मिली थी, जबकि पाकिस्तान ने उसे हराया था। अब न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान और नामीबिया से खेलना है। न्यूजीलैंड की जीत से भारत को नुकसान पहुंचा है।

भारत ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर काफी मुश्किल हो गई है। दूसरी ओर, स्कॉटलैंड की यह लगातार तीसरी हार है और उसकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। स्कॉटलैंड ने विश्व कप के पहले चरण में तीनों मैच जीतकर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि आज भी स्कॉटलैंड ने कीवी टीम को तगड़ी टक्कर दी, लेकिन वह जीत का स्वाद नहीं चख पाई।


मैन ऑफ द मैच मार्टिन गुप्टिल ने ठोके 93 रन

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, जो यूएई में अधिकतर टीमें कर रही हैं। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच दाएं हाथ के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने तगड़ी पारी खेली, लेकिन वे नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए। गुप्टिल ने 56 गेंद पर छह चौकों व सात छक्कों की मदद से 93 रन ठोके। ग्लेन फिलिप्स ने 37 गेंद पर एक चौके की मदद से 33 रन बटोरे। डेरिल मिशेल ने 13 रन का योगदान दिया, जेम्स नीशाम 10 रन पर नाबाद लौटे। कप्तान केन विलियमसन (0) और विकेटकीपर कॉन्वे (1) पूरी तरह फ्लॉप रहे। व्हील व सेफयान शरीफ ने 2-2 तथा मार्क वाट ने एक विकेट लिया।

जवाब में स्कॉटिश टीम पांच विकेट पर 156 रन तक ही पहुंच पाई। माइकल लीस्क ने 20 गेंद पर तीन चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 42 रन ठोके। विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने 27, जॉर्ज मुंसी ने 22, रिची बैरिंगटन ने 20, कोएत्जर ने 17, कैमल मैकलोड ने 12 रन का योगदान दिया। ट्रेंट बोल्ट व ईश सोढ़ी ने 2-2 और टिम साउदी ने एक विकेट चटकाया। एडम मिल्ने व मिशेल सेंटनर खाली हाथ रहे।


शुरू करना चाहिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना : कपिल देव

महान ऑलराउंडर कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सुझाव देते हुए कहा है कि उसे वर्तमान में टीम में शामिल बड़े नामों के बारे में फैसला लेते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू करना चाहिए। कपिल ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि सफलता के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होने का मानक नहीं होना चाहिए। अगर स्थापित खिलाड़ी उपयोगिता साबित नहीं कर पाते हैं, तो फिर यह बीसीसीआई के लिए इन खिलाड़ियों से आगे बढ़कर देखने का समय है। अगर हम दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होकर सफल होते हैं, तो बात कभी भी भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है।

अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, या सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते हैं, तो ऐसा अपनी ताकत के बूते हासिल करो। दूसरी टीमों पर निर्भर न होना बेहतर है। मैं उम्मीद करता हूं कि चयनकर्ता को अब बड़े खिलाड़ियों का भविष्य तय करना होगा। अगली पीढ़ी को बेहतर बनाने के लिए युवा खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर दिए जाने चाहिए। सलेक्टर्स को उन युवाओं के बारे में सोचने की जरूरत है, जो आईपीएल में बेहतर कर रहे हैं। अगर ये बड़े खिलाड़ी अब परफॉर्म नहीं करते और इतनी ही खराब क्रिकेट खेलते हैं, तो इनकी बहुत ही ज्यादा आलोचना होने जा रही है। कपिल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ये बातें कही।