T20 WC : न्यूजीलैंड ने फिर तोड़ा भारत का सपना, राशिद खान के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

रविवार को भारत के लाखों-करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल टूट गया। टीम इंडिया अब टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल नहीं खेल पाएगी। दरअसल एक बार फिर न्यूजीलैंड ने ही भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा। न्यूजीलैंड ने अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में सुपर 12 के ग्रुप 2 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 गेंद पहले आठ विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड बेहतर नेट रनरेट के कारण पहले स्थान पर आ गया है। अब अगर पाकिस्तान आज स्कॉटलैंड के खिलाफ हार जाए तो न्यूजीलैंड ही पहले स्थान पर रहेगा। पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के 8-8 अंक हैं। न्यूजीलैंड ने पांच में से चार तथा पाकिस्तान ने अपने चारों मैच जीते हैं।

भारत चार में से दो मैच ही जीत पाया है और उसके चार ही अंक है। अब भारत का सोमवार शाम 7.30 बजे नामीबिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले का कोई मतलब नहीं रह गया है। भारत ने स्कॉटलैंड व अफगानिस्तान को हराया, जबकि उसे पाकिस्तान व न्यूजीलैंड से हार मिली। दूसरी ओर, अफगानिस्तान का सफर भी खत्म हो गया। अफगानिस्तान ने पांच में से दो मैच ही जीते। ग्रुप 1 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड पिछले कुछ समय से भारत की राह में बाधा बन रहा है। उसने भारत को 2019 के वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और फिर इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बने मैन ऑफ द मैच

अब नजर डालते हैं आज हुए मैच पर। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने आठ विकेट पर 124 रन बनाए। नजीबुल्ला जदरान ने 48 गेंद पर 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 73 रन ठोके। गुलबदीन नैब ने 15 व नबी ने 14 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट ने तीन, टिम साउदी ने दो, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में कीवी टीम ने पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन 42 गेंद पर 40 और विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे 32 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। मार्टिन गुप्टिल ने 28 और डेरिल मिशेल ने 17 रन का योगदान दिया। मुजीब उर रहमान व राशिद खान ने 1-1 विकेट झटका।


राशिद खान के टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे

अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। 23 वर्षीय राशिद ने गुप्टिल को आउट करके यह मील का पत्थर छुआ। राशिद ने अपने 289वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जो नया रिकॉर्ड है। ड्वेन ब्रावो ने सबसे पहले यह कमाल किया था। ब्रावो ने इसके लिए 364 मैच लिए थे। ब्रावो के नाम 512 मैच में 563 विकेट हैं। दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 320 और सुनील नरेन ने 362 मैच में 400 विकेट पूरे किए थे। राशिद ने इस दौरान प्रति ओवर 6.34 रन खर्च किए हैं। राशिद इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इस विश्व कप के मैच में टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने। उन्होंने 53 मैच में ही यह आंकड़ा छु लिया।