T20 WC : विलियमसन को याद आया फाइनल, बाबर ने इन 2 का किया सपोर्ट, भारत-पाक मैच में बना रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार (10 नवंबर) को न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में 2019 में आयोजित वनडे विश्व कप के फाइनल में भी ये दो टीमें आमने-सामने थी। लॉर्ड्स में खेला गया यह मैच क्रिकेट के इतिहास के सबसे रोमांचक और ऐतिहासिक मैच में से एक है। मैच टाई होने पर इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट में जीत हासिल की थी। आज सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक बात से बेहद खुश हैं और वो ये है कि इस बार बाउंड्री काउंट का नियम नहीं होगा। विलियमसन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैच का परिणाम उनके हाथ में नहीं है।

वो शानदार मैच था और जाहिर तौर पर बेहद प्रतिस्पर्धी। कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई थीं। कुछ नियम थे और मैच उस तरफ गया था और इससे मैच का परिणाम निकला था। हम जो करना चाहते थे वो हमने उस मैच में किया था और हम इसी तरह से अपने आपको परखते हैं। विलियमसन ने माना कि यूएई में आईपीएल-14 के दूसरे चरण में खेलने से उनके खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली। विलियमसन ने कहा कि आईपीएल और फ्रेंचाइजी टीमों के शिविरों से सभी देशों के खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझने में मदद मिली। भाग्य ने भी हमारा साथ दिया।

बाबर ने फखर जमां और हसन अली को बताया बड़े मैच का खिलाड़ी

पाकिस्तान ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान ने ग्रुप में अपने पांचों मैच जीते और अब वह 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करेगा। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज फखर जमां और तेज गेंदबाज हसन अली का सपोर्ट करते हुए मंगलवार को कहा कि वे सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वे बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। बाबर ने मीडिया से ऑनलाइन बातचीत में कहा कि आप चाहते हैं कि सभी 11 खिलाड़ी प्रदर्शन करें।

क्रिकेट में ऐसा नहीं होता, एक मैच में तीन या चार खिलाड़ी ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। एक मैच में दो बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं। एक मैच में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। फखर जिस तरह खेल रहे हैं, उनके पास आत्मविश्वास है। वे जिस दिन अच्छा प्रदर्शन करेंगे उस दिन अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। फखर ने भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। बाबर ने हसन अली के लिए कहा कि मैं उन्हें बाहर करने के बारे में नहीं सोच सकता। वे मेरे मुख्य गेंदबाज हैं। उन्होंने हमें मैच जिताए हैं, टूर्नामेंट जिताए हैं। वे मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं।


भारत-पाकिस्तान के मैच में बना व्यूअरशिप का यह रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच हो उसका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार रहता है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं और मैच के दौरान रोमांच चरम पर होता है। दोनों दो साल से भी ज्यादा समय के बाद हाल ही टी20 विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने थे। हालांकि यह मैच एकतरफा रहा और इसे पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया। फिर भी इस मैच को रिकॉर्ड 16 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने देखा। यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बना।

प्रतियोगिता के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने यह दावा किया है। स्टार इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार क्वालीफायर और सुपर-12 चरण के शुरुआती 12 मैच में विश्व कप की कुल पहुंच 23 करोड़ 80 लाख दर्शकों तक थी। इससे पहले 2016 के टी20 विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सेमीफाइनल की व्यूअरशिप सर्वाधिक थी। उसे 13 करोड़ 60 लाख दर्शकों ने देखा था।