बाहर आई बुमराह की भावनाएं! जहीर को याद आया 2007 WC, अकरम-वकार ने मनाया हमारी हार का जश्न

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच में हार के बाद टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की डगर काफी मुश्किल हो गई है। हार के बाद भारतीय टीम आलोचको के निशाने पर है। हार के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। इनमें से एक वजह टीम इंडिया के अतिव्यस्त शेड्यूल को भी माना जा रहा है। मैच के बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी इसी ओर इशारा किया। बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कई बार आपको ब्रेक की जरूरत होती है। फिलहाल शरीर थक गया है और अब आराम की जरूरत है। कई बार आप अपने परिवार की कमी महसूस करते हैं। हम लगातार 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं और घर से दूर हैं। तो कहीं ना कहीं, यह बातें आपके दिमाग में रहती हैं।

बीसीसीआई ने इस दिशा में हरसंभव कोशिश की लेकिन जब आप परिवार से अलग बायो-बबल में काफी वक्त बिताते हो तो यह बातें कई बार दिमाग में आ ही जाती हैं। बबल में लगातार बने रहने से मानसिक रूप से भी खिलाड़ी थक जाता है। थकान का असर जरूर पड़ता है लेकिन हम इसे हार का बहाना नहीं बना सकते। हमने कंडीशंस और शेड्यूल के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश की। हम जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो बाकी बातों के बारे में नहीं सोचते। कई बातों पर आपका बस नहीं होता जैसे शेड्यूल, कौनसा और कब टूर्नामेंट खेलना है। यह आपके हाथ में नहीं होता है। एक खिलाड़ी के नाते आप मैदान पर काफी वक्त बिताते हैं। कुछ दिन आपके लिए अच्छे होते हैं और कुछ बुरे। ये सभी चीजें हमेशा एक क्रिकेटर के जीवन का एक हिस्सा होती हैं। इसलिए अपनी गलती का आकलन करते हुए आगे के मुकाबलों में उसमें सुधार करेंगे।


बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई टीम इंडिया : जहीर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिली करारी हार के बाद लाखों-करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल टूट गया है। वे सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। जहीर ने क्रिकबज वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह की परिस्थितियां वर्ष 2007 के वनडे विश्व कप की याद दिलाती है। वेस्टइंडीज में भारत ने पहला मैच गंवा दिया था। इसके बाद बिना सोचे समझे टीम कॉम्बिनेशन आजमाया गया। आगे हम एक चमत्कार की उम्मीद करने लगे ताकि टीम पटरी पर लौट सके।

मेरा यह मानना है कि उन चीजों को नियंत्रित करें जो आपके हाथ में हैं, इसके बाद मैदान में जाएं और सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। आपको पता है कि आप सवश्रेष्ठे टीमों में से एक हो। आप टूर्नामेंट के पहले हाफ के दौरान थोड़ा डगमगा गए हैं। आपको किसी तरह प्रेरणा लेनी होगी। आप अपने देश का सबसे ऊंचे स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे बड़ी प्रेरणा की बात क्या हो सकती है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में फेवरेट के टैग के साथ आई थी लेकिन हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।


स्टूडियो में ही जश्न मनाने लगे पाकिस्तान के ये पूर्व क्रिकेटर्स

पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद उसके फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स खुशी के मारे फूले नहीं समाए। कइयों की बदमिजाजी, उलजुलूल बयान और हरकतें सामने आई। अब एक बार फिर उनके पूर्व क्रिकेटर्स का भद्दा चेहरा देखने को मिला है। न्यूजीलैंड की भारत पर जीत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स वसीम अकरम व वकार यूनुस के जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है। ये दोनों टीवी पर लाइव शो के दौरान स्टूडियो में म्यूजिक पर थिरकते दिखे।

उनके साथ वहाब रियाज और पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक भी मौजूद थे। यह वीडियो पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल का है। पूर्व खिलाड़ी भारत की हार से काफी खुश नजर आए। इस बीच पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने भी तंज कसते हुए ट्वीट किया, “भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक बाहरी मौका है, लेकिन इस इवेंट में उन्होंने अपने दो बड़े मैच कैसे खेले हैं, उन्हें क्वालिफाई करते देखना चमत्कार के अलावा कुछ नहीं होगा।”