टी20 विश्व कप से इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के दाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोट के चलते बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर जेम्स विंस को चुना गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस बारे में जानकारी दी है। इंग्लैंड को 10 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर लेनी है। आपको बता दें कि जेसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करते हुए एक छक्का बचाने की कोशिश में चोटिल हो गए।
बाद में बल्लेबाजी के दौरान जब वे रन ले रहे थे तो उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। जेसन ने कहा कि मैं विश्व कप से बाहर होने पर दुखी हूं। यह निगलने के लिए एक कड़वी गोली है। मैं अपनी टीम का समर्थन करने के लिए आगे रहूंगा। यह अब तक एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और हम इसे ऐसे ही जारी रखेंगे। रिहैब शुरू हो चुका है और मैं अगले साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे तक फिट होने की उम्मीद कर रहा हूं।
टीम इंडिया पर गर्व करें प्रशंसक : गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने फैंस को सलाह देते हुए उनसे अपील की है।
गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के कॉलम में लिखा कि मैं प्रशंसकों से टीम पर
गर्व करते रहने का आग्रह करता हूं। हां हम पाकिस्तान से हार गए, न्यूजीलैंड
के खिलाफ रणनीति से हारे, सीमा पार से हमारे दोस्त सेमीफाइनल में हैं और
हम नहीं। लेकिन रुकिए इस भारतीय टीम ने हमारे लिए इस साल की शुरुआत में
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती, इसके बाद घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को तीनों
फॉर्मेट में हराया, हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं।
बायो-बबल में रहना और मैच दर मैच देश के लिए खेलना इसके लिए काफी साहस
रखना पड़ता है। खिलाड़ी एक के बाद एक लगातार दूसरे टूर्नामेंट में बिना
ब्रेक लिए खेल रहे हैं, हमें खिलाड़ियों की आलोचना करने के बजाय टीम पर काम
करना चाहिए। कृपया रुकें और सोचें यह सभी मैच बायो सिक्योर वातावरण में
खेले गए थे।
मैंने भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना था : नासिर हुसैन
इंग्लैंड
के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं
में स्वच्छंद होकर नहीं खेलता। इसके अलावा वैकल्पिक योजना का अभाव और चयन
से जुड़े मुद्दे टी20 विश्व कप से टीम इंडिया के जल्दी बाहर होने के मुख्य
कारण रहे। हुसैन ने ‘टी20वर्ल्डकप.कॉम’ से कहा कि आपको मैदान पर उतरकर खुद
को अभिव्यक्त करना होगा। भारत को जिस तरह से स्वच्छंद होकर क्रिकेट खेलनी
चाहिए, वे वैसी क्रिकेट नहीं खेलते क्योंकि वे काफी प्रतिभाशाली हैं। मैंने
उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना था। उन्होंने यहां आईपीएल खेला था और
उनकी टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं।
उनके शीर्ष क्रम में इतने
अच्छे बल्लेबाज हैं कि मध्यक्रम को बहुत अधिक मौका नहीं मिलता और अचानक
आपको वैकल्पिक योजना की जरूरत पड़ती है जो वहां नहीं होती है। हार्दिक
पंड्या को केवल बल्लेबाज के रूप में उतारने से टीम का संतुलन प्रभावित हुआ।
टीम इंडिया के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन भी
दुखी हैं। उन्होंने लिखा कि दुनियाभर के सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए एक
दुखद दिन। सेमीफाइनल में उनकी काफी कमी खलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर
फॉर्म में आई है। उसके पास चैंपियन बनने का बड़ा मौका है।