अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में सोमवार को टी20 विश्व कप के पहले चरण के ग्रुप ए के मुकाबले में आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 29 गेंद पहले सात विकेट से रौंद दिया। इस ग्रुप में दो अन्य टीम श्रीलंका व नामीबिया हैं। दो टॉप टीम 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर-12 चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डच टीम सिर्फ 106 के स्कोर पर ही आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज बेन कूपर गोल्डन डक पर रन आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाड ने अर्धशतक जमाया।
वे 47 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पीटर सीलार ने 21 तथा वान बीक व कॉलिन अकरमान ने 11-11 रन का योगदान दिया। कर्टिस कैम्फर ने चार तथा मार्क अडायर ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में आयरलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गैरेथ डेलानी ने 29 गेंद पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 44 रन ठोके। ओपनर पॉल स्टर्लिंग 30 रन पर नाबाद लौटे। केविन ओ ब्रायन 9 रन ही बना सके।
आयरिश तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने लिए 4 गेंद पर 4 विकेट
आयरलैंड
के लिए इस जीत में अहम योगदान निभाया तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने।
उन्होंने चार गेंद में चार विकेट झटके। कर्टिस ने 10वें ओवर की दूसरी,
तीसरी, चौथी व पांचवीं गेंद पर बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। कर्टिस टी20
विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल
क्रिकेट में लसिथ मलिंगा और राशिद खान पहले भी ऐसा कर चुके हैं।
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में जबकि
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2019 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ
यह कारनामा किया था। वैसे कर्टिस टी20 विश्व कप में हैट्रिक बनाने वाले
दूसरे ही गेंदबाज हैं।
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने 2007
में बांग्लादे के खिलाफ यह कारनामा किया था। कर्टिस ने जुलाई 2020 में
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे अब तक 10 वनडे में 8 विकेट ले
चुके हैं और इसके अलावा 4 अर्धशतक के सहारे 359 रन भी बनाए हैं। कर्टिस का
जन्म जोहानसबर्ग में हुआ था और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 का
क्रिकेट भी खेला।
इंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम रहे जीत के हीरो
कप्तान
बाबर आजम ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अर्धशतक जमाया जिससे पाकिस्तान ने आज
टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में सोमवार को मौजूदा चैंपियन
वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात
विकेट पर 130 रन ही बनाए। लेंडल सिमंस ने 18, क्रिस गेल ने 20, शिमरोन
हेतमायर ने 28 और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 23 रन बनाए। हसन अली, हेरिस रऊफ
और शाहीन शाह आफरीदी ने 2-2 और इमाद वसीम ने एक विकेट लिया। जवाब में
पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में लक्ष्य पा लिया। बाबर ने 41 गेंद पर 50 रन बनाए,
जबकि फखर जमां ने 24 गेंद पर नाबाद 46 रन ठोके। पाकिस्तान अगला अभ्यास मैच
बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा जबकि वेस्टइंडीज उसी दिन अफगानिस्तान
से भिड़ेगा।