इंजमाम ने माना भारत को प्रबल दावेदार, कोहली ने की गेंदबाजी तो..., अफगानिस्तान ने इंडीज को हराया

ओमान और यूएई में टी20 विश्व कप के पहले चरण के और अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। भारत ने दो दिग्गज टीमों इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच आसानी से जीत लिए। भारत इस बार खिताब का प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजामाम उल हक ने भी माना कि उसकी विश्व कप जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में यह नहीं कहा जा सकता है कि यह टीम खिताब को जीतेगी। बल्कि यह देखा जाता है कि किस टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं।

मेरी राय में इस टूर्नामेंट में बाकी टीमों के मुकाबले भारत के जीतने के ज्यादा चांस हैं खास तौर पर इन कंडिशंस में। भारत के पास टी20 फॉर्मेट के अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। भारत ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। उपमहाद्वीप की ऐसी पिचों पर भारत सबसे खतरनाक टीम है। इस मैच में भी देखें तो उन्होंने 155 रन का लक्ष्य आसानी से पा लिया और उन्हें कोहली की जरूरत तक नहीं पड़ी। इंजमाम ने 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए कहा कि जो टीम जीतेगी उसका हौसला बढ़ जाएगा और उनके ऊपर से 50 प्रतिशत दबाव कम हो जाएगा।


हार्दिक के चोटिल होने से कोहली हो सकते हैं छठे गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली एक नई भूमिका में दिखे। उन्होंने मीडियम पेसर के रूप में गेंदबाजी की। इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने पारी का 7वां और 13वां ओवर कोहली से करवाया। कोहली ने 12 रन खर्च किए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। कोहली जब गेंदबाजी करने आए तो उस समय उनके सामने स्टीएवन स्मिथ मौजूद थे। कोहली के एक्श न को देख वे हंसने लगे और उन्हों ने एक्शेन की नकल भी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोहली टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से 12 मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ले चुके हैं।

कोहली से गेंदबाजी कराने के पीछे अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें छठे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। हार्दिक पांड्या के बॉलिंग के लिए अनफिट होने से वे विशेष बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे। कोहली ने इससे पहले 2016 टी20 विश्व कप में वेस्टंइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की थी। वैसे वे पिछले साल फरवरी में न्यूनजीलैंड के खिलाफ टेस्टब में भी ओवर डालते नजर आए थे।


अफगानिस्तान ने दो बार के चैंपियन इंडीज को दी करारी मात

अफगानिस्तान ने बुधवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के वार्मअप मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 56 रन से करारी मात दी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हजरतउल्ला जजई और मोहम्मद शहजाद के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन ठोक दिए। जजई ने 35 गेंद में 56, जबकि शहजाद ने 54 रन की पारी खेली। रहमानउल्ला गुरबाज ने 35 और नजीबउल्ला जादरान ने 23 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने दो विकेट लिए जबकि रवि रामपॉल, हेडन वॉल्श और आंद्रे रसैल को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में दिग्गज बल्लेबाजों से सुसज्जित कैरेबियाई टीम 5 विकेट खोकर 133 रन तक ही पहुंच पाई। ओपनर लेंडल सिमंस खाता खोले बगैर और एविन लुईस 3 रन पर ही पैवेलियन लौट गए। रोस्टन चेस ने 58 गेंद में सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 35 और रसैल ने 11 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद नबी ने तीन, नवीन उल हक और करीम जनत ने 1-1 विकेट लिया।