T20 WC : जीत के साथ जगी भारत की सेमीफाइनल की उम्मीद, कोहली और नबी ने दी यह प्रतिक्रिया

भारत ने बुधवार रात अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 2 में अफगानिस्तान को 66 रन से रौंद दिया। इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल की उम्मीद बची हुई है। टीम इंडिया को शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि भारत के अवसर तब ही बनेंगे जब न्यूजीलैंड अपने शेष दो मैच में से एक में हारे। न्यूजीलैंड की टक्कर नामीबिया और अफगानिस्तान से है। बहरहाल मैच पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने अर्धशतक जमाया।

रोहित ने आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंद में 74 रन ठोके। राहुल छह चौके और दो छक्कों की मदद से 48 गेंद में 69 रन पर आउट हुए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंद में नाबाद 27 तथा हार्दिक पांड्या ने चार चौके और दो छक्कों की बदौलत 13 गेंद पर नाबाद 35 रन उड़ाए। करीम जनत और गुलबदीन नैब को एक-एक विकेट मिला। जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। करीम जनत ने 22 गेंद पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी (35), हजरतुल्ला जजई (13), रहमानुल्ला गुरबाज (19) और गुलबदीन नैब (नाबाद 18), नजीबुल्ला जदरान (11) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में सफल रहे। मोहम्मद शमी ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटका।


विराट कोहली ने की रविचंद्रन अश्विन की तारीफ

जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिछले मैच में अगर ऐसी शुरुआती बल्लेबाजी हुई होती तो बात अलग होती। कभी-कभी दबाव में हो जाता है। टी20 क्रिकेट बहुत सूझबूझ का खेल है। टॉप-3 तय रहते हैं लेकिन हम आगे बढ़ते हुए फैसले लेते हैं। आज सही मायनों में अच्छी पिच थी और इसका हमने फायदा उठाया। कई फैसले होते हैं जो हमें अचानक लेने होते हैं और इसलिए ही मैं बल्लेबाजी करने नहीं आया।

ऐसे बल्लेबाजो को ऊपर भेजा जो हिटिंग में महारत रखते हैं और उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने काम को अंजाम दिया। हम आगे होने वाले मैचों में भी बेहद पॉजिटिव तौर पर देख रहे हैं। अगर कोई मौका मिलता है तो फिर हम उसे भुनाएंगे और क्या पता आप वहां पहुंच जाएं, मैं उम्मीद तो नहीं छोड़ने वाले में से हूं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे मन में नेट रन रेट भी थी। हम सकारात्मक रहते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं, देखें आगे क्या होता है। अश्विन की वापसी से बहुत खुशी हुई है। उन्होंने बहुत मेहनत की है, मुझे उन्हें वापस देखकर बहुत खुशी हुई। वे स्मार्ट गेंदबाज हैं।


हमने ओस के कारण चेज करने का फैसला किया : मोहम्मद नबी

हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि हम आम तौर पर पहले बल्लेबाजी करते हैं, हमने ओस के कारण चेज करने का फैसला किया। साथ ही विकेट भी काफी अच्छा लग रहा था। हां, ज्यादा ओस नहीं थी, लेकिन विकेट वास्तव में काफी अच्छा था। भारत ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हम पर दबाव बनाया। हम स्ट्राइक को थोड़ा रोटेट करने की भी कोशिश करते हैं। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जब हमने शुरुआती विकेट गंवा दिए, तो हम पर दबाव बन गया।

उम्मीद है कि हम अपना आखिरी मैच जीत सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान ने अब तक चार में से दो मैच जीते और दो हारे हैं। इस मैच से पहले उसने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। अब अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद रखने के लिए अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को हराना होगा।