संदीप पाटिल ने हार्दिक के चयन पर उठाए सवाल, जानें-अपनी तैयारियों पर क्या बोले कमिंस और मिल्ने

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत कम समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर दी। हालांकि इन दिनों वे पूरी तरह से फिट नहीं होने से एक गेंदबाज का रोल नहीं निभा पा रहे हैं। ऐसे में उनके चयन पर भी असमंजस रहता है क्योंकि उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में ही खिलाना पड़ता है। उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने पर कई दिग्गजों ने नाराजगी जताई थी। पाकिस्तान के खिलाफ उनके गेंदबाजी नहीं करने, कंधे पर चोट लगने तथा करारी हार मिलने से एक बार फिर हार्दिक पर सवाल उठने लगे हैं। वे बल्ले के साथ भी संघर्ष करते दिखे। इस बीच भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल भी हार्दिक को लेकर चिंतित दिखाई दिए।

पाटिल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हार्दिक का अंतिम एकादश में चयन कप्तान और कोच पर निर्भर है और केवल बीसीसीआई ही इस बारे में जानता होगा। लेकिन, अगर खिलाड़ी फिट नहीं है, तो ये बात सलेक्टर्स पर आती है। उन्होंने आईपीएल-14 में गेंदबाजी नहीं की, इस पर तो सलेक्टर्स को फैसला लेना था। उन्हें विश्व कप के लिए शामिल करने से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए कहना चाहिए था। इसके लिए किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। रवि शास्त्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले कहा था कि वे फिट हैं। ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं। अगर वे मैच में अनफिट हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि वे फिट हैं?


फॉर्म में लौटे कमिंस ने बताया सफलता का राज

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 4-5 महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें टी20 विश्व कप में फायदा मिल रहा है जो पिछले कुछ समय से उनका मुख्य लक्ष्य था। 28 वर्षीय कमिंस पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल-14 के यूएई चरण में नहीं खेल पाए थे। वे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य थे। टी20 विश्व कप से पहले खेले गए दोनों अभ्यास मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला। हालांकि विश्व कप में उनकी फॉर्म लौट आई है और वे दो मैच में तीन विकेट झटक चुके हैं। दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज

कमिंस ने कहा कि यह थोड़ी राहत की बात है। मैं इसी पर फोकस करके मेहनत कर रहा था। मैने टी20 गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। पिछले साल भी हालात ऐसे ही बने थे जब बड़े ब्रेक के बाद हमने इंग्लैंड में टी20 और वनडे मैच खेले। इस बार मुझे पता था कि मुझे यहां आने से पहले क्या करना है। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं। ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को इंग्लैंड की चुनौती का सामना करना है। दोनों टीमों ने अपने दोनों मैच जीते हैं।


भारत के खिलाफ मैच के लिए ऐसा बोले एडम मिल्ने

चोटिल लोकी फर्ग्यूसन के स्थान पर टीम में शामिल किए गए न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को उम्मीद है कि विश्व कप में रविवार (31 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ मैच में वे लय का फायदा उठाते हुए अंतर पैदा करने में सफल रहेंगे। मिल्ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे। वे पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल होने वाले थे लेकिन मैदान पर पहुंचने पर पता चला कि आईसीसी से उन्हें चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल करने के लिए मंजूरी नहीं मिली थी।

मिल्ने ने पत्रकारों से कहा कि मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि यह मेरे लिए लंबे समय से क्रिकेट में लगातार सबसे अच्छा दौर रहा है। मैं यहां गेंद के साथ अंतर पैदा करने और वास्तव में यह साबित करने के लिए उत्साहित हूं कि यह समय मेरे लिए प्रभावशाली है। 29 साल के मिल्ने आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। वे बिग बैश लीग, विटैलिटी ब्लास्ट एंड द हंड्रेड जैसे छोटे फॉर्मेट के फ्रेंचाइजी आधारित लीग टूर्नामेंटों में शानदार लय में थे।