टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। एक गेंद को खेलते समय हार्दिक के कंधे में चोट लग गई। इसके बाद हार्दिक जल्द ही हारिस रऊफ की गेंद पर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 8 गेंद में 11 रन बनाए। पाकिस्तानी पारी में हार्दिक फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे और उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि हार्दिक का स्कैन कराया गया है। उन्हें बल्लेबाजी करते वक्त कंधे में चोट लगी थी।
उल्लेखनीय है कि हार्दिक पीठ में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर वापसी की थी। इसके बाद वे आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर थे। हार्दिक ने जब से वापसी की है, तब से वे सिर्फ बल्लेबाजी ही कर पा रहे हैं। हार्दिक की चोट गंभीर होने पर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा सकता है। भारत को अब 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है।
सहवाग-हरभजन...को आगामी मुकाबलों में टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद
भारतीय
फैंस को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार
पर जरा भी भरोसा नहीं हो रहा। फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं
जाहिर कर रहे हैं। भारतीय टीम हर लिहाज से बेहतर थी और उसे विश्व कप खिताब
का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने भी
मैच को लेकर रिएक्शन दी है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रदर्शन की तारीफ करने
के साथ ही भरोसा जताया कि भारत शेष मैच में शानदार वापसी करेगा। वीरेंद्र
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'वेल डन पाकिस्तान, मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया
मजबूत वापसी करेगी।'
हरभजन सिंह ने कहा कि यह भारत का दिन नहीं
था। उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी खामियों से सबक लेगी और आने वाले मैच में
तगड़ी वापसी करेगी। वीवीएस लक्ष्मण ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि
वर्ल्ड कप जिंक्स को खत्म करने का शानदार तरीका। आफरीदी ने भारत को
शुरुआती झटके दिए और जीत की नींव रखी। इरफान पठान ने विराट कोहली की बाबर
आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ फोटो शेयर की और लिखा कि यह खेल भावना है और
किसी को भी खुद को बेवकूफ मत बनाने दीजिए।
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने यूं जताई खुशी
पाकिस्तान
के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने टी20 विश्व कप में
टीम को भारत पर जीत के लिए बधाई दी है। साथ ही पिछले दिनों नियुक्त किए गए
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी टीम के
शानदार खेल के लिए खुशी जाहिर की। 1992 वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान
इमरान खान ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी टीम और खास तौर पर बाबर आजम,
जिन्होंने आगे बढ़कर टीम की अगुआई की, को बधाई। इसके साथ ही शानदार
प्रदर्शन करने वाले रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी को भी बधाई। देश को आप पर
गर्व है। रमीज ने ट्वीट किया, 'अलहमदुलिल्लाह... यह पहली जीत है, सबसे
शानदार लेकिन याद रखिए सफर शुरू हो गया है.. सभी पाकिस्तानियों के लिए गर्व
का लम्हा है और लड़कों का शुक्रिया जिन्होंने लुत्फ उठाने के लिए यह लम्हा
दिया।'