टी20 विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। फैंस यह जानने को बेताब हैं कि इस मैच में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर में से किस ऑलराउंडर को खिलाया जाएगा। इस बीच 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हार्दिक को लेकर अपनी राय रखी। गंभीर ने कहा कि मेरे लिए हार्दिक तभी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं जब वे वॉर्मअप मैचों में गेंदबाजी करें, ना की नेट्स पर। नेट्स पर गेंदबाजी करने और बाबर आजम जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ बॉलिंग करने में काफी बड़ा अंतर है और वो भी वर्ल्ड कप में।
उन्हें प्रेक्टिस मैच और नेट्स में गेंदबाजी करनी ही होगी और 100 प्रतिशत देना होगा। अगर आप सोच रहे हैं कि आप आएंगे और 115 या 120 की स्पीड से गेंदबाजी करेंगे तो मैं यह रिस्क नहीं लेना चाहूंगा। आपको बता दें कि भारत ने आईपीएल-14 में प्रदर्शन के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज शार्दुल को विश्व कप की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में जगह दे दी। वे स्टैंडबाई प्लेयर थे और उन्हें अक्षर पटेल के स्थान पर चुना गया।
सबसे पहले लेने होंगे रोहित-कोहली के विकेट : उमर गुल
भारत
के खिलाफ भिड़ंत से पहले पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर गुल का
बयान सामने आया है। गुल ने आसान जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तानी टीम को
खास सलाह दी है। गुल ने कहा कि पाकिस्तान को रोहित शर्मा और विराट कोहली का
विकेट सबसे पहले लेना होगा अगर चैंपियस ट्रॉफी 2017 की जीत को फिर से
दोहराना चाहते हो तो। इन दोनों को सस्ते में पवेलियन भेजना होगा। इससे भारत
दबाव में आ सकता है। अगर पावरप्ले में पाकिस्तान 2-3 विकेट गिरा लेता है
तो मुकाबला जीत सकता है।
हालांकि भारत इस समय अच्छी स्थिति में है।
उसके सभी खिलाडियों ने हाल ही में आईपीएल खेला है और इस लीग ने टीम को कई
खिलाड़ी भी दिए हैं। भारत की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। आपको बता दें कि
पिछली बार 2016 के टी20 विश्व कप में भारत ने कोहली के नाबाद 55 रन की मदद
से ईडन गार्डंस में पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी थी।
पोंटिंग ने बेटी के जन्मदिन पर शेयर की फोटो, तो पंत...
भारतीय
क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में
हाल ही खत्म हुए आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल
रही थी। लीग में शीर्ष पर रही दिल्ली को क्वालिफायर 1 में चेन्नई सुपर
किंग्स और फिर क्वालिफायर 2 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। हालांकि
इसके बावजूद पंत की कप्तानी की खूब सराहना हुई। उन्हें भविष्य का भारतीय
कप्तान बताया जा रहा है। आईपीएल के दौरान ही पंत ने अपना 24वां जन्मदिन
मनाया था। पंत अपने मस्तीभरे अंदाज के कारण भी जाने जाते हैं।
पंत
ने दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग की एक इंस्टा पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया
है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने
बेटी के साथ एक फोटो शेयर की। पोंटिंग ने लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा
है कि मैं एक टीनेजर का पिता हूं, हमारी खूबसूरत बेटी को जन्मदिन की
शुभकामनाएं। इस पर पंत ने लिखा - हम विश्वास नहीं कर पा रहे रिक (रिकी
पोंटिंग) क्योंकि आप उम्रदराज हो रहे हो। हाहाहा। आप अब यंगस्टर नहीं रहे।
और जन्मदिन मुबारक। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पोंटिंग को भी
भारतीय टीम के कोच पद का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।