टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। शनिवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में इंडीज को इंग्लैंड ने 70 गेंद पहले 6 विकेट से रौंद दिया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिग्गज बल्लेबाजों से भरी कैरेबियाई टीम 14.2 ओवर में 55 रन पर ही ढेर हो गई। क्रिस गेल (13) एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। शिमरोन हेतमायेर 9 व एविन लुईस 6 रन पर आउट हुए। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 2 रन पर 4 विकेट चटकाए। मोईन अली व टाइमल मिल्स को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 8.2 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। विकेटकीपर जोस बटलर 22 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। जेसन रॉय ने 11 और जॉनी बेयरस्टो ने 9 रन का योगदान दिया। अकील हुसैन को दो और रवि रामपॉल को एक विकेट मिला। ऑफ स्पिनर मोईन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में इंडीज ने इंग्लैंड को मात दी थी।
इंडीज ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया
वेस्टइंडीज
ने 55 रन की कीमत पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। टी20 विश्व कप में यह किसी
टेस्ट खेलने वाले देश का न्यूनतम स्कोर है। टी20 इतिहास में यह तीसरा
न्यूनतम स्कोर है। इस शर्मनाक फेहरिश्त में नीदरलैंड्स टॉप पर है, जो साल
2014 में श्रीलंका के खिलाफ महज 39 रन पर सिमट गया था। इसी विश्व कप में
श्रीलंका के ही खिलाफ नीदरलैंड्स की पारी 44 रन पर ही खत्म हो गई थी, जो
दूसरा न्यूनतम स्कोर है। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड कर
लिया। उसने टी20 विश्व कप में पहली बार इंडीज को मात दी।
आदिल रशीद ने 2 रन पर 4 विकेट लेकर बनाया यह रिकॉर्ड
इंग्लैंड
के दाएं हाथ के लेग स्पिनर आदिल रशीद इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने 2.2
ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च कर 4 विकेट झटक लिए। यह किसी भी गेंदबाज के लिए
ड्रीम स्पैल ही होगा। पाकिस्तानी मूल के 33 वर्षीय रशीद का यह प्रदर्शन
रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है। टी20 विश्व कप में उनसे पहले इतने कम रन
देकर किसी गेंदबाज ने चार विकेट नहीं चटकाए थे। रशीद ने कप्तान किरोन
पोलार्ड, आंद्रे रसैल, मैकॉय व रवि रामपॉल को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
टी20
विश्व कप में न्यूनतम रन देकर 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में
दूसरे स्थान पर श्रीलंका के खब्बू स्पिनर रंगना हेराथ (2014 में 3/5
विकेट), तीसरे पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल (2009 में 6/5 विकेट) उमर
गुल, चौथे पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (2007 में 7/4
विकेट) तथा पांचवें स्थान पर श्रीलंकाई स्पिनर अजंथा मेंडिस (2012 में 8/6
विकेट) हैं।