इंग्लैंड ने शनिवार रात टी20 विश्व कप में सुपर 12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंद पहले आठ विकेट से करारी हार का मजा चखाया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने जीत की हैट्रिक लगा सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया। इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को मात दी थी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की तीन मैच में यह पहली हार है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराया था। बहरहाल इंग्लैंड ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ा खेल दिखाया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना पाई।
कप्तान आरोन फिंच ने 44 रन की पारी खेली और एश्टन एगर (20) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर यह स्कोर बनाने में मदद की। इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज क्रिस जॉर्डन रहे जिन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। क्रिस वोक्स ने 23 रन पर दो और टाइमल मिल्स ने 45 रन पर दो विकेट लिए। आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला। जवाब में इंग्लैंड ने 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। विकेटकीपर ओपनर जोस बटलर ने 32 गेंद में पांच चौके और पांच छक्कों से नाबाद 71 रन ठोके। जेसन रॉय ने 22, जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 16 और डेविड मलान ने 8 रन का योगदान दिया।
इस मामले में संयुक्त पहले नंबर पर आए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन
यह
मैच इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए एक निजी उपलब्धि भी लेकर आया।
उन्होंने इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े
रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अपनी अगुआई में इंग्लैंड को 2019 में पहली बार वनडे
वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले मोर्गन टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे
ज्यादा मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान के असगर अफगान के साथ संयुक्त
रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड 42 मैच जीत
चुका है।
धोनी ने 41 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत 27 मैच जीत चुका है। यह इंग्लैंड की टी20
इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते तीसरी जीत है। इससे पहले उसने
इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 70 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की थी।
वह साल 2021 में ही सेंट कीट्स एंड नेविस की राजधानी बस्सेटेरे में
वेस्टइंडीज के खिलाफ 57 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर चुका है।
इंग्लैंड ने शुरुआत से ही हमें बैकफुट पर धकेल दिया : फिंच
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान आरोन फिंच ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ करने के साथ माना कि
जोस बटलर ने तूफानी पारी खेलकर उनकी टीम पर पूरी तरह दबाव बनाया। मैच के
बाद फिंच ने कहा कि पावरप्ले में कुछ विकेट गंवाने के बाद हमें पिच पर
टिकना जरूरी था और ऐसा स्कोर बनाना था, जिसकी रक्षा करने में सक्षम हो।
इंग्लैंंड ने शानदार गेंदबाजी करके शुरुआत में ही हमें बैकफुट पर धकेल
दिया।
वोक्स ने शुरुआत में गजब की गेंदबाजी करके हम पर दबाव बना
दिया। जिस तरह का स्कोर हमने बनाया था, उसके अंदर इंग्लैंड को ऑलआउट करना
था। बटलर ने तूफानी पारी खेली और हम पर दबाव बनाए रखा। यह उन रातों में से
एक थी, जहां हमारी शुरुआत खराब हुई और दुर्भाग्यावश फिर दबाव बढ़ता गया।
हमारे पास कुछ दिन हैं। लड़कों को बहुत जरूरी आराम मिलेगा और अगले मैच में
हमारा सामना बांग्लादेश से होगा, जहां टीम पूरे जोश के साथ उतरेगी।