ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गेल ने भी दिए संकेत! रबाडा ने हासिल की यह उपलब्धि

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप में सफर खत्म हो गया है। उसे अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार मिली। इसके साथ ही दाएं हाथ के दिग्गज हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि ब्रावो ने साफ कर दिया कि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट जारी रखेंगे। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के अहम सदस्य हैं। ब्रावो ने कहा कि मैं अभी कुछ सालों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूंगा, जब तक मेरी बॉडी मुझे सपोर्ट करती है।

मुझे लगता है कि ये मेरे लिए गेम से दूर जाने और अगली पीढ़ी के युवा खिलाड़ियों, जिनसे मेरी अच्छी दोस्ती है, उनको अवसर देने का सही मौका है। उम्मीद करूंगा कि उनका करियर भी 12 से 18 साल का हो। मेरा लक्ष्य था कि मैं कुछ साल पहले ही रिटायर हो जाता लेकिन जब लीडरशिप में बदलाव आता है, तो आपके दिल में भी बदलाव आता है। मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए और भी बहुत कुछ करना चाहता था, क्योंकि मैं शारीरिक रूप से अच्छे स्पेस में था और क्रिकेट को एंजॉय कर रहा था।


मैं 42 साल का हूं और अभी भी बहुत मजबूत हूं : गेल

बाएं हाथ के दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप में रंग में नहीं दिखे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को जब वे आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर गए तो उन्होंने हेलमेट निकालकर बैट उठाते हुए सबका अभिवादन किया। सभी खिलाडिय़ों ने उन्हें गले भी लगाया। उन्होंने ग्लव्स फैंस को गिफ्ट दिए। इससे गेल के संन्यास की अटकलें लगने लगी लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। गेल ने कहा कि मैं एक और विश्व कप खेलना चाहता हूं, लेकिन शायद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इसकी इजाजत नहीं देगा।

मैच के दौरान जो भी मैं कर रहा था वो बस फैंस के लिए एक मजाक था। मेरे अंदर बहुत क्रिकेट बचा है। मैं 42 साल का हूं और अभी भी बहुत मजबूत हूं। मेरे पापा 91 साल के हैं और वे आज भी कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। गेल ने 79 टी20 मैच में 1899 रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शुमार हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो गेल ने 452 मैच में सर्वाधिक 14306 रन बनाए हैं। गेल आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के सदस्य थे। उससे पहले वे आरसीबी और केकेआर से भी खेल चुके हैं।


इस विश्व कप में हैट्रिक जमाने वाले तीसरे गेंदबाज बने रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाने में मदद की। पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रबाडा ने क्रिस वोक्स (7), दूसरी पर कप्तान इयोन मोर्गन (17) और तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) का शिकार किया। तीनों बल्लेबाज कैच हुए। रबाडा के टी20 करियर की ये पहली और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की ये किसी गेंदबाज की तीसरी हैट्रिक है।

उनसे पहले आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा ने यह कमाला किया था। साथ ही रबाडा इस आईसीसी इवेंट में हैट्रिक लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज हैं। रबाडा इससे पहले 2015 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ भी हैट्रिक ले चुके हैं। रबाडा के अलावा चार्ल्स लैंग्वेल्ट (2005), इमरान ताहिर (2018) और जेपी डुमिनी (2015) ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में हैट्रिक बनाई है।