T20 WC : बांग्लादेश की उम्मीद कायम, ...तो मोर्गन टीम से बाहर होने को तैयार! हार्दिक पर बोले कपिल

यूएई में जारी टी-20 विश्व कप में मंगलवार को खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश ने ओमान को 26 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी। बांग्लादेश को पहले मैच में स्कॉटलैंड के हाथों 6 रन से हार मिली थी। इसी ग्रुप में पापुआ न्यू गिनी अपने दोनों मैच हार चुकी है, स्कॉटलैंड ने दोनों मैच जीते हैं, जबकि ओमान को एक मैच में जीत और एक में हार मिली। ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी। बहरहाल बांग्लादेश के लिए यह करो और मरो का मैच था, जिसमें वह जीत दर्ज करने में सफल रहा।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। ओपनर मोहम्मद नईम ने 50 गेंद पर 64 और शाकिब अल हसन ने 29 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। ओमान के लिए बिलाल खान और फैयाज बट ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में ओमान 9 विकेट पर 127 रन ही बना सका। एक समय उसका स्कोर 82/3 रन था, लेकिन बाद में टीम लड़खड़ा गई। जतिंदर सिंह ने 33 गेंद पर सर्वाधिक 40 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 और शाकिब ने 3 विकेट झटके। शाकिब को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


लंबे समय से फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन

टी20 विश्व कप के पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान उसके स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गई। पहले ही कई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझ रही इंग्लिश टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसके कप्तान इयोन मोर्गन भी बिल्कुल फॉर्म में नहीं हैं। मोर्गन ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर मैं इंग्लिश टीम और विश्व कप जीत के बीच में आ रहा हूं तो मुझे टीम से बाहर कर देना चाहिए। मैं टीम के विश्व कप जीतने की राह में बिल्कुल भी नहीं आऊंगा। मैं भले ही रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन मेरी कप्तानी काफी अच्छी जा रही है।

मैंने हर बार बुरी फॉर्म से वापसी की है अगर जो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ होता तो इस वक्त यहां पर नहीं होता। टी20 क्रिकेट की प्रकृति ही ऐसी है और खासकर जिस जगह पर मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं वहां पर हद से ज्यादा जोखिम उठाना पड़ता है। मैं ऐसी चीजों को झेलते हुए आगे बढ़ता हूं। उल्लेखनीय है कि मोर्गन की कप्तानी में आईपीएल-14 में कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वे बल्ले से कोई योगदान नहीं दे पाए। यहां तक कि पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो यहां तक कह दिया था कि फाइनल में उनकी जगह आंद्रे रसैल को खिलाया जाना चाहिए। इंग्लैंड ने दो साल पहले अपने घर में मोर्गन की कप्तानी में ही वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।


कपिल देव ने कहा, हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का मानना है कि हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम की विश्व कप की संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कपिल ने कहा कि एक ऑलराउंडर टीम के लिए खास होता है। फिर भी हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से टीम के मौके पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह कोहली के लिए विकल्प के तौर पर थोड़ा अलग होगा।

अगर ऑलराउंडर दोनों काम करने के लिए उपलब्ध रहता है तो कप्तान को गेंदबाज की क्षमता रोटेट करने का मौका मिलता है। हार्दिक के मामले में भारत पर फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनके पास टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर हार्दिक दो ओवर भी गेंदबाजी करते हैं तो इससे लचीलापन रहेगा। गौरतलब है कि आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस की ओर से तथा सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी।