T20 विश्व कप : फैंस ने बाबर आजम को दी चेतावनी! भज्जी ने अख्तर पर कसा तंज, सना मीर...

ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम यूएई पहुंच चुकी है। पाकिस्तान का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के साथ होगा। कप्तान बाबर आजम ने ट्विटर पर टीम के साथ एक पोस्ट शेयर की। बाबर ने लिखा कि हम यूएई जा रहे हैं। हमें सपोर्ट करें और हमारे लिए दुआ करें। आपका विश्वास हमारे लिए बहुत जरूरी है। इस पर फैंस ने कहा कि भारत से मुकाबले को जीतकर आना वर्ना घर नहीं आने देंगे। एक यूजर ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ रिकॉर्ड के बारे में याद दिलाया। कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि हमें बाबर पर पूरा भरोसा है।

इस पर भारत के फैंस ने लिखा कि कुछ भी कर लो जीतेगा तो भारत ही। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत होती है तो वह फैंस के लिए किसी जंग से कम नहीं होती। ऐसे में देशभक्ति चरम पर होती है। पाकिस्तानी फैंस भारत के खिलाफ कई अवसरों पर मिली हार पर ‘पागलपन’ दिखा चुके हैं। खिलाड़ी उनके डर से कई दिनों तक पाकिस्तान नहीं लौटते हैं। हार से बौखलाए फैंस कई चीजों को तोड़-फोड़ देते हैं। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान बाबर ने दावा किया था कि टीम यूएई की परिस्थितियों से वाकिफ है और जीत उन्हें ही मिलेगी।

पाकिस्तान को हमें दे देना चाहिए वॉकओवर : हरभजन

दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तूफानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर तंज कसा है। हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान के पास टीम इंडिया को हराने का कोई मौका नहीं है। उन्हें हमें वॉकओवर दे देना चाहिए। भज्जी ने स्टार स्पोर्ट्स के 'मौका-मौका' विज्ञापन देखने के बाद यह बात बोली। उन्होंने कहा कि मैंने शोएब को बोल दिया है इस बार क्या फायदा पाकिस्तान के खेलने का। आप हमें वॉकओवर दें। आप खेलेंगे, फिर हारेंगे और परेशान होंगे।

हमारी टीम बहुत मजबूत है। वह पाक को आसानी से हरा देगी। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अभी तक विश्व कप में भारत को एक बार भी नहीं हराया है। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 7-0 का है और टी20 में टीम इंडिया 5-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच कई यादगार मैच खेले गए हैं, जिसमें 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भी शामिल है, जहां भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हरा ट्रॉफी पर कब्जा किया था।


पाकिस्तान को मिलेगा यूएई की परिस्थितियों का फायदा : सना मीर

श्रीलंकाई टीम पर साल 2009 में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच की मेजबानी दुबई, अबु धाबी और शारजाह में कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर को लगता है कि यूएई की परिस्थितियों में पाकिस्तान को फायदा मिलेगा। सना ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा कि टी20 क्रिकेट में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है और किसी एक टीम का विजेता के रूप में चयन करना असंभव है विशेषकर तब जबकि टीमों में लगातार बदलाव हो रहे हैं, लेकिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को नजरअंदाज करना मुश्किल है।

वे यूएई की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और यहां की परिस्थितियों में वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। इसलिए मेरा दिल ही नहीं दिमाग भी कहता है कि यह टूर्नामेंट उनके लिए अच्छा रहेगा। मुझे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का खेल पसंद है जबकि भारत और न्यूजीलैंड हमेशा की तरह खतरनाक टीमें हैं।