T20 विश्व कप : कंगारू टीम में हुई दिग्गजों की वापसी, सैमी ने भारतीय टीम के लिए की यह टिप्पणी

ऑस्ट्रेलिया ने यूएई और ओमान में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में यूएई के लिए रवाना होगी। ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और पैट कमिंस वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरों से चूकने के बाद टीम में लौट आए। स्टीवन स्मिथ कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जबकि कप्तान आरोन फिंच हाल ही में घुटने की सर्जरी से ठीक हो रहे हैं। इसी के साथ ही अनकैप्ड वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई जोश इंगलिस को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बैकअप के रूप में टीम में रखा गया है।


डेब्यू मैच में हैट्रिक बनाने वाले नाथन एलिस रिजर्व खिलाड़ी

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा हम इन सभी खिलाड़ियों को खेलने के नजरिए से और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनके द्वारा लाए गए अनुभव दोनों के लिए उपलब्ध होने की आशा करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में हैट्रिक बनाने वाले नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और डेन क्रिश्चियन को रिजर्व के तौर पर रखा गया है।

टीम : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप-कप्तान), जोश हैजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।


भारत को हराना मुश्किल होगा : डैरेन सैमी

मंगलवार को आईसीसी ने विश्व कप का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच, वेस्टइंडीज को दो टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने भारतीय टीम को लेकर टिप्पणी की है। सैमी ने स्टार स्पोर्टस के शो पर बात करते हुए कहा कि भारत को हराना मुश्किल होगा। हमने दिनेश कार्तिक को बात करते हुए सुना। जो अनुभव है, उनके टी20 खिलाड़ी जिस अनुभव के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं, चाहे वो भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में से हों या आईपीएल से। आप देखते हैं कि सभी देश जाते हैं और अनुभव लेते हैं। विश्व कप के अलावा मुझे लगता है कि आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ी दबाव में रहते हैं और भारत के पास इसका फॉर्मूला है।