T20 WC : ऑस्ट्रेलिया की दूसरी जीत, फिंच पहुंचे इस मुकाम पर, वार्नर ने किया रोनाल्डो को कॉपी!

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका को 18 गेंद पहले सात विकेट से रौंद दिया। यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी जीत है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत हो गया है। ग्रुप में बेहतर नेट रनरेट होने से इंग्लैंड पहले स्थान पर है। दूसरी ओर, श्रीलंका की यह पहली हार है। श्रीलंका को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट पर 154 रन बनाए। कुशल परेरा (35), चरित असलांका (35) और भानुका राजपक्षे (33) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क (27/2), पैट कमिंस (34/2) और एडम जम्पा (12/2) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के 65 रन की बदौलत 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वार्नर ने 42 गेंद की पारी में 10 चौके जमाए। वार्नर के फॉर्म में लौटने से कंगारू टीम को सुकून मिला। वार्नर ने पहले विकेट के लिए कप्तान आरोन फिंच के साथ 6.5 ओवर में 70 रन की साझेदारी की। फिंच ने 23 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए। वार्नर ने इसके साथ ही स्टीवन स्मिथ (26 गेंद में नाबाद 28) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल फेल रहे।

टी20 में 2500 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने फिंच

कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने अपनी 37 रन की पारी के दौरान एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। फिंच टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। फिंच के 78 पारियों में 2510 रन हो गए हैं। उनसे ऊपर विराट कोहली, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, रोहित शर्मा व आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वे 3216 रन बनाने के साथ टॉप पर काबिज हैं।

कोहली ने 68 पारियों में ही 2500 रन पूरे कर लिए थे। दूसरे स्थान पर गुप्टिल (2956), तीसरे पर रोहित (2864) और चौथे पर स्टर्लिंग (2570) हैं। फिंच के टी20 में 253 चौके हो गए हैं। वे इस मामले में रोहित (252) से आगे निकलकर चौथे स्थान पर आ गए। पहले पर स्टर्लिंग (295) हैं। फिंच छक्कों (109) के मामले में छठे स्थान पर आ गए हैं। पहले पर गुप्टिल (147) हैं।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में वार्नर ने सामने रखी दो सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल उठा कहा...

ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे डेविड वार्नर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नकल उतारने की कोशिश की। वार्नर ने सामने रखी दो सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को उठाते हुए कहा, क्या मैं इसे हटा सकता हूं लेकिन इसके तुरंत बाद एक ऑफिशियल ने उन्हें स्पॉन्सरशिप के चलते बोतल वापस सामने रखने के लिए कहा। इस पर वार्नर ने बात मानते हुए कहा कि यदि यह रोनाल्डो के लिए काफी अच्छा है तो मेरे लिए भी है।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले यूरो कप 2020 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो ने भी इसी कंपनी (कोका कोला) के सॉफ्ट ड्रिंक की दो बोतल को हटा दिया था। उसके बाद उन्होंने पानी की बोतल को हाथ में लेकर कहा था, ड्रिंक वाटर। रोनाल्डो के इस बयान से सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी को बड़ा नुकसान हो गया था। इस पूरे वाकये का असर था कि कोका कोला के शेयर करीब 1.6 फीसदी गिर गए और कंपनी को 5.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था।