अफगानिस्तान के खिलाफ दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे। आसिफ ने 7 गेंद में चार छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले। आसिफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद खेलकर (गेंदबाजी न की हो) मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा। कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंद में नाबाद 29 रन ठोक मैन ऑफ द मैच अवार्ड पर कब्जा जमाया था।
आसिफ ने 357.1 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो टी20 विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा है। इससे पहले वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने 2016 में टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 गेंद में 340 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन ठोके थे। आसिफ ने टी20 इंटरनेशनल में चार छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेल वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया। सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 10 गेंद में चार छक्कों की बदौलत 26 रन बनाए थे।
मुरलीधरन ने टीम इंडिया को दी यह सलाह
पाकिस्तान के खिलाफ
टी20 विश्व कप मुकाबले में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं झटक सके थे।
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने आराम से 152 रन का लक्ष्य
हासिल कर पाकिस्तान को 10 विकेट से जिता दिया। इससे इंडियन बॉलर्स पर सवाल
उठने लगे। श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि टीम
इंडिया जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा 'निर्भर' है और उन्हें एक स्पिनर को शामिल
कर सही संतुलन ढूंढने के साथ हार्दिक पांड्या से कुछ ओवर डलवाने चाहिए।
मुरलीधरन ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा कि गेंदबाजी के संबंध में मुझे
जिस टीम की चिंता है, वो भारत है। बुमराह 'मैच विजेता' हैं, लेकिन भारत उन
पर अति निर्भर दिखता है।
भारत एक लेग स्पिनर खिला सकता है या शायद
रविचंद्रन अश्विन को। इससे दो तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के लिए
हार्दिक पर भी निर्भर कर सकते हैं। यह बस बुमराह पर ज्यादा निर्भरता के
बजाय सही संतुलन ढूंढना है। हालांकि जहां तक बेहतरीन स्थिति में होने की
बात है तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान अच्छी दिख रही है क्योंकि उसने ग्रुप
में दो मजबूत टीम भारत और न्यूजीलैंड को हराया है। उसके पास अपार प्रतिभा
है, जो हमेशा से रही है लेकिन वेस्टइंडीज की तरह ही बीते समय में उनके लिए
कुछ खराब दिन भी रहे जिसमें वे काफी खराब खेले थे।
वेस्टइंडीज वि. बांग्लादेश मैच के बाद ये है पूरण व महमूदुल्ला की रिएक्शन
बांग्लादेश
के खिलाफ वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच
के बाद इंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि नियमित कप्तान
किरोन पोलार्ड का ब्रेक से लौटकर बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर लगाया
गया छक्का निर्णायक साबित हुआ। पोलार्ड 13वें ओवर में तबीयत खराब होने के
कारण बाहर चए गए थे। हालांकि उनके जाने के कारण का पता नहीं चल सका है। वे
आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए लौटे और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। पूरन
ने कहा कि पोलार्ड अब ठीक लग रहे हैं। वे शानदार कप्तान हैं। मुझे सभी
खिलाड़ियों का पूरा सहयोग मिला। हम सारे कैच नहीं लपक सके लेकिन हमें यकीन
था कि हम जीतेंगे। अपने अनुभव पर भरोसा करके हमने जीत दर्ज की।
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्ला ने कहा कि 19वें ओवर में लिटन दास का
विकेट गिरने से मैच उनके हाथ से निकल गया। उन्होंने कहा कि लिटन का विकेट
अहम था क्योंकि हम दोनों क्रीज पर जमे हुए थे। अगर वह छक्का चला जाता तो
कुछ और कहानी होती। लिटन ने ब्रावो की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला लेकिन
बाउंड्री पर खड़े होल्डर ने कैच लपक लिया।