सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : दर्शन ने 4 गेंद पर 4 विकेट झटके, भारत में ही होगा IPL-15 का आयोजन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) के सेमीफाइनल में शनिवार को विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट चटकाए। दर्शन ने पारी के अंतिम ओवर में केवल एक ही रन खर्च किया और चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अनिरुद्ध जोशी, शरथ बीआर, जगदीश सुचित व अभिनव मनोहर को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 23 साल के दर्शन को 2019 में आईपीएल की नीलामी में किंग्स पंजाब ने खरीदा था।

हालांकि उन्हें तब से लेकर आज तक खेलने का मौका नहीं मिला है। टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, अफगानिस्तान के राशिद खान और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर लगातार चार गेंदों में चार विकेट ले चुके हैं। मलिंगा दो बार यह कमाल कर चुके हैं। बहरहाल सेमीफाइनल की बात करें तो दर्शन के इस कमाल के बावजूद विदर्भ को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में विदर्भ 172/6 रन ही बना सका।

गत चैंपियन तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में हैदराबाद को हराया, सरवण ने लिए 5 विकेट

गत चैंपियन तमिलनाडु ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को ही खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आसान जीत दर्ज की। उसने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। फाइनल 22 नवंबर को इसी मैदान पर होगा। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज पी सरवण कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर तमिलनाडु को जीत दिलाई। टॉस जीतकर तमिलनाडु ने गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद सरवण ने अपने पहले ओवर में ही तन्मय अग्रवाल को आउट कर दिया।

पावरप्ले में हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए। हैदराबाद 9.2 ओवर में 39/6 रन के साथ बुरी हालत में था। इसके बाद तनय त्यागराजन ने सर्वाधिक 25 रन की पारी खेली। टीम 18.3 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। जवाब में तमिलनाडु ने 14.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। साईं सुदर्शन (नाबाद 34) और विजय शंकर (नाबाद 43) ने मैच को खत्म कर दिया। रक्षण रीडी ने दोनों विकेट लिए।


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल-15 को लेकर किया यह ट्वीट

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है। फटाफट क्रिकेट की दुनिया में सबसे फेमस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को इसकी घोषणा की। शाह ने ट्वीट किया और कहा, आईपीएल का 15वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा। आईपीएल में दो नई टीमों के शामिल होने से लीग का रोमांच और बढ़ जाएगा। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन कराई जाएगी। माना जा रहा है कि आईपीएल-15 का आयोजन मार्च में होने की संभावना है और फाइनल मई के अंत तक कराया जा सकता है।

हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। आईपीएल-15 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी हिस्सा लेंगी। मेगा ऑक्शन में फ्रेंवाइजी टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। टीमों में नए-नए खिलाड़ी नजर आएंगे। टीमें केवल 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल-14 के कई मुकाबले यूएई में खेले गए।