मैदान पर सूर्यकुमार की शर्मनाम वापसी, दो गेंद खेल बिना रन बनाए सिल्वर डक पर हुए आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 20वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी हुई है।

लेकिन इस सीजन अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियन को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है और सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। सूर्यकुमार ने इस मैच में दो गेंद खेली और सिल्वर डक पर आउट हो गए। दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सूर्या को पहली गेंद यार्कर डाली। जिसे सूर्या ने रोक दिया। लेकिन नॉर्टजे की तेज तर्रार गेंद पर वे हवा में शॉट खेल बैठे और फ्रेजर मैकगर्क ने उनका शानदार कैच लपका।

मुम्बई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मध्य वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरूआत की। ईशान किशन और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन की साझेदारी हुई। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अर्द्धशतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए।


सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 27 गेंद में 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए लेकिन वे ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव को तेज गेंदबाज एनरिक ने आउट किया।

विश्व के नम्बर वन टी20 बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं थे, जिसके कारण वह IPL 2024 के शुरूआती तीन मैचों से बाहर रहे। इस दौरान वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैव से पहले सूर्यकुमार यादव को IPL 2024 सीजन में भाग लेने के लिए पूरी तरह से मंजूरी मिल गई थी।