
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला हुआ। दोनों टीमें 12 अप्रैल को आमने-सामने हुई और इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने मैच की पहली पारी में कुल 245 रन बनाए।
बोर्ड पर विशाल स्कोर के साथ, पंजाब किंग्स को दूसरी पारी में आराम से खेलने की उम्मीद थी। हालांकि, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की योजना अलग थी। SRH के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी लय पकड़ी, जिसमें हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की।
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद टीम एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब किंग्स हार के बाद छठे स्थान पर है।
पाइंट टेबल पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स अभी तक 4 मैच जीतकर सबसे पहले नम्बर है। इन 4 मैचों की सफलता से उसकी नेट रन रेट +1.278 है।
दूसरे नम्बर गुजरात टाइटन्स है, जिसने अपने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। उसकी नेट रन रेट +1.081 है।
तीसरे नम्बर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को पूरी तरह से न सिर्फ दर्शकों को अपितु टीम प्रबन्धन को भी निराश किया है। एलएसजी ने अब तक खेले अपने 6 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना किया है। एलएसजी की नेट रन रेट +0.162 है।
गत सीजन की विजेता
कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसने अपने खेले 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की नेट रन रेट +0.803 है।
आईपीएल 2025 में बेहतरीन शुरूआत करने वाली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 3 में जीत दर्ज हुई और 2 में हुई हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नेट रन रेट +0.539 है।
पाइंट टेबल में
6ठे स्थान पर पंजाब किंग्स है। प्रीति जिंटा की
पंजाब किंग्स ने भी आईपीएल 2025 में बेहतरीन शुरूआत की थी। उसने अपने पहले तीन मुकाबलों में जहाँ विजय प्राप्त की, वहीं खेले गए पिछले दो मुकालों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरी पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से 248 रन का विशाल स्कोर 20 ओवर में खड़ा करने में सफलता पाई, जिसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा था पिछले चार मैचों से लगातार हार का सामना कर रही सनराइजर्स की टीम शायद ही इस टारगेट को पूरा कर सके। लेकिन SRH ने अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी की बदौलत इस टारगेट को बौना साबित कर दिया और आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए स्वयं को प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल पुन: शामिल करवा लिया। पंजाब किंग्स की नेट रन रेट +0.065 है।
अंक तालिका में
सातवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। जिसने अपने खेले गए 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है, वहीं 3 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। उसकी नेट रन रेट -0.733 है। यही हाल कल की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद का है। हैदराबाद पाइंट टेबल में कल खेले गए मैच में विजयी होने के कारण एक पायदान ऊपर आ गई है। वह
आठवें नम्बर पर है। उसने अब तक खेले 6 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है और 4 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उसकी नेट रन रेट -1.245 है।
अंक तालिका में सबसे आखिरी में मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं। हैरानी की बात यह है कि यह आईपीएल की अब तक एक मात्र दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 5-5 बार खिताब अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की है।
मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में 5 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और 4 में उसने हार का सामना किया है। उसकी नेट रन रेट -0.010 है। पाइंट टेबल में
सबसे आखिरी में 10वें नम्बर महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। इस टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है। उसे 5 मैचों में हार मिली है। सीएसके की नेट रन रेट -1.554 है।
ऑरेंज कैप लीडरबोर्डनिकोलस पूरन अभी भी आईपीएल ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में 349 रनों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। साई सुदर्शन दूसरे और मिशेल मार्श तीसरे स्थान पर हैं।
पर्पल कैप लीडरबोर्ड नूर अहमद 12 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। शार्दुल ठाकुर 11 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या 10 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।