भारत ने निहायत ही घटिया प्रदर्शन करते हुए हेडिंग्ले टेस्ट गंवा दिया। इंग्लैंड ने यह टेस्ट पारी और 76 रन से जीत पांच मैच की सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भले ही टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया, लेकिन उनके कद के बल्लेबाज से इससे कहीं ज्यादा अपेक्षित था। वे इससे पहले की चार पारियों में तो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 2 सितंबर से द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले कोहली को सलाह दी है कि वे इंग्लैंड में सरल तरीके से खेलें और गेंदें खाली जाने की चिंता ना करें। कोहली पांचों बार विकेट के पीछे लपके गए हैं। उन्होंने तीन बार विकेटकीपर जोस बटलर और दो मर्तबा स्लिप फील्डर जो रूट को कैच थमाया।
कोहली को शॉट सलेक्शन को रखना होगा सरल : गावस्कर
गावस्कर का
मानना है कि कोहली के क्रीज के बाहर खड़े होने में कोई समस्या नहीं है,
लेकिन उनका सभी गेंदों को खेलना का 'इरादा' और सख्त हाथों से नहीं खेलने की
बुनियादी बातों को नजरअंदाज करने से मुश्किल हो रही है। गावस्कर ने सोनी
स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि मुझे लगता है शॉट सलेक्शन मसला है। उन्हें
इसे सरल रखना होगा। उन्होंने 8000 रन बनाए हैं। शायद आखिरी 6500 रन
उन्होंने क्रीज के बाहर खड़े होकर बनाए हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि
उन्हें बहुत अधिक बदलाव करने की जरूरत है। कोहली ऐसी गेंदें खेल रहे हैं,
जो उन्हें छोड़ देना चाहिए। आप देखिए कि कोहली का बल्ला शरीर से कितनी दूर
है। अगर आप अपने शरीर के करीब खेलते हैं तो आप मिस भी करते हैं। ऐसे खेलने
और गेंद को मिस करने में कोई बुराई नहीं है।
वॉन ने कहा, अश्विन को खिलाना चाहिए
इंग्लैंड
के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को उसकी सबसे
बड़ी कमजोरी बताते हुए अहम बदलाव की सलाह दी है। वॉन का कहना है कि भारत की
हार की वजह कहीं न कहीं उसके पुछल्ले बल्लेबाज ही हैं। उन्होंने कहा कि
भारत 8-11 के बल्लेबाजी स्लॉट में कमजोर खिलाड़ी को नहीं चुन सकता। वॉन ने
फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मुझे लगता है कि भारत को अगले मुकाबले में अश्विन
को चुनना चाहिए। हालांकि लॉर्ड्स में मोहम्मद शमी की शानदार पारी ने उनके
लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी में उम्मीद की दिखाई थी। वास्तव में शमी आठवें
क्रम पर बल्लेबाजी करने के लायक नहीं हैं। अश्विन को खिलाना चाहिए,
उन्होंने टेस्ट में पांच शतक लगाए हैं और 400 से अधिक विकेट लिए हैं।