क्रिकेट जगत में हड़कम्प, मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके गिरफ्तार

श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को बुधवार, 6 सितंबर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूर्व क्रिकेटर ने चल रहे कानूनी मामले में एक अहम कदम उठाते हुए खेल मंत्रालय की विशेष जांच टीम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पूर्व स्पिनर सेनानायके पर 2020 में लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैचों में हेरफेर करने की कोशिश करने का आरोप लगा है। उसने कथित तौर पर मैच फिक्सिंग एक्टिविटीज में साजिश रचने के लिए दुबई से टेलीफोन के जरिए दो साथी क्रिकेटरों से सम्पर्क किया था।

इन गंभीर आरोपों की जांच होने के बाद, कोलंबो चीफ मजिस्ट्रेट की अदालत ने अगस्त 2023 में सेनानायके के सफर करने पर रोक लगा दी थी। ये हुक्म अटॉर्नी जनरल ने खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई को उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के हुक्म देने के बाद दिया था। सेनानायके ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और उन्हें निराधार तथा उनकी और उनके परिवार की इज्जत को खराब करने के लिए जानबूझकर चलाए गए मुहिम का हिस्सा बताते हुए खारिज कर दिया है।

जनवरी 2012 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले सेनानायके इससे पहले बोलिंग एक्शन के चलते भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं।

पूर्व क्रिकेटर, जिन्होंने श्रीलंका के लिए 73 सफेद गेंद मैचों में 78 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे, ने सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि वे झूठे और निराधार थे। सेनानायके द्वारा 2021 में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोलंबो मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया गया था।

38 साल के सचित्रा सेनानायके ने 2012 और 2016 के बीच श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सेनानायके ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के लिए 49 वनडे मैचों में 35.35 के औसत से 53 विकेट हासिल किए। वहीं सेनानायके ने 24 टी20 मैचों में खेलते हुए 25 विकेट लिए और उन्होंने श्रीलंका की तरफ से 1 टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिला।

ईसीसी ने साल 2014 मई में सेनानायके पर इंग्लैंड दौरे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंध लगाया था। लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान उन्होंने कुछ गेंदें करते समय अपनी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मोड़ी थी।