World Cup 2023: श्रीलंका के कप्तान का विराट को बधाई देने से इंकार, आलोचना के हुए शिकार

एक दिवसीय विश्व कप 2023 में सफलता के हवाई घोड़े पर सवार भारत ने कल रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन पर दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से शिकस्त देकर विश्व कप 2023 में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। इस विजय में विराट कोहली ने अपने जन्म दिन का जश्न मनाने के साथ ही वनडे का 49वाँ शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जिसके बाद उन्हें बधाई देने की होड़ लगी है, लेकिन श्रीलंका के मौजूदा कप्तान कुसल मेंडिस ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसको लेकर विराट कोहली के प्रशंसक भड़क गए हैं। दरअसल, उनसे बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले रिपोर्टर ने विराट कोहली को 49वें शतक पर बधाई देने को लेकर एक सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं विराट कोहली को बधाई क्यों दूं?

श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच से पहले जब एक रिपोर्टर ने कुसल मेंडिस से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया कि विराट कोहली ने 49वां वनडे शतक जड़ा है। क्या आप उनको अपना बधाई संदेश देना चाहेंगे? इस पर कुसल मेंडिस ने चौंकाते हुए कहा कि मैं उसे क्यों बधाई दूंगा। हालांकि कुसल मेंडिस ने ये जवाब हंसते हुए दिया था, लेकिन उनका ये जवाब फैंस को कतई पसंद नहीं आया है। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डंस की धीमी पिच पर जहां बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो रही थी। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से 49वां शतक निकला है। इसलिए ये शतक और भी ज्यादा खास हो गया है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की थी। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारत ने 5 विकेट पर 326 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 83 रनों पर ही सिमट गई।