SRH vs MI: मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर, जयदेव उनादकट को मौका; मुंबई ने भी किया एक बदलाव

आईपीएल 2025 में बुधवार को हुए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में SRH ने तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखते हुए इम्पैक्ट सब्स की सूची में शामिल किया है। उनकी जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार की जगह विग्नेश पुथुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

पैट कमिंस ने टॉस के समय बताया, “हमने एक बदलाव किया है – जयदेव उनादकट आए हैं और शमी बाहर हुए हैं, जो इम्पैक्ट प्लेयर्स की सूची में शामिल हैं।”

मोहम्मद शमी का फॉर्म चिंता का विषय


SRH के लिए यह बदलाव उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया गया है। शमी ने इस सीज़न में अब तक 7 मैचों में सिर्फ़ 5 विकेट लिए हैं और उनका औसत 52.20 तथा इकोनॉमी रेट 10.87 रहा है, जो तेज गेंदबाज के लिहाज से काफी महंगा साबित हुआ है।

ऐसे में SRH उन्हें दूसरी पारी में ट्रेविस हेड की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतार सकती है, क्योंकि मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है।

MI ने अपनी टीम में विग्नेश पुथुर को वापस शामिल किया है, जिन्होंने इस सीजन में अब तक 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। उन्हें अश्विनी कुमार की जगह टीम में मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (MI):


रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनीकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मालिंगा, ज़ीशान अंसारी

इम्पैक्ट सब्स:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रोबिन मिंज, राज अंगद बावा, कॉर्बिन बॉश, सत्यनारायण राजू

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर