पाक के साथ क्रिकेट पर खेल मंत्री की दो टूक, सीमा पार से पहले बंद हो आतंकवाद

उदयपुर। भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध स्थापित करने की आस लगाए बैठे पाकिस्तान को केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो टूक जवाब दे दिया है। शुक्रवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं होगा तब तक पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं खेला जाएगा।

अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के उदयपुर में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “BCCI की ओर से बहुत समय पहले ही यह निर्णय ले लिया गया था कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे, जब तक वह आतंकवाद को बंद करते और सीमा पार से हमले बंद नहीं करते और घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम देना बंद नहीं करते।” अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि देश की जनता भी यही चाहती है।

पाकिस्तान कई बार कर चुका है कोशिश

ज्ञातव्य है कि भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध की गाड़ी लंबे समय से पटरी से उतरी हुई है। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय मैच 2012-13 में खेला गया था। पाकिस्तान की टीम उस वक्त भारत दौरे पर आई थी। उसके बाद से दोनों देशों के क्रिकेट संबंध खराब हैं। हालांकि पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट संबंध फिर से स्थापित करने की कई बार कोशिश हुई है, लेकिन भारत ने सख्त रूख अपनाते हुए यही कहा है कि जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगेगी तब तक क्रिकेट संबंध शुरू नहीं होंगे।

अनंतनाग घटना पर बोले अनुराग ठाकुर

हाल ही में राजीव शुक्ला और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान के दौरे पर गए थे, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध स्थापित हो जाएंगे, लेकिन कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के द्वारा गोलीबारी में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के बाद क्रिकेट संबंध स्थापित करने की उम्मीदों को झटका लगा है। अनंतनाग की घटना पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है।