नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कार दिया है। इसी के साथ टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है।
30 साल के डी कॉक ने वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वहीं वे टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की मैगजीन ने इस बात की पुष्टि की है। मैगजीन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर एनॉक एनेक्वे के हवाले से लिखा, 'डी कॉक ने सालों तक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में अपना अहम योगदान दिया है। इसके लिए हम उनका धन्यवाद करना चाहते हैं। हम समझते हैं वनडे क्रिकेट को अलविदा कहना उनके लिए आसान नहीं होगा। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। टी20 क्रिकेट में वह अभी भी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अपनी सेवा देते रहेंगे।
क्विंटन डी कॉक ने 2013 में डाकसिन अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू किया था और यह उनका तीसरा और आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 140 वनडे मैच खेलते हुए 5966 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। वनडे क्रिकेट में उनका करियर औसत 44.85 का रहा। उनका बेस्ट स्कोर 178 रन रहा जो सेंचूरियन में 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बनाया था।
डी कॉक पहले ही दिसंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में डि कॉक ने छह शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन रहा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीमटेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।