बढ़ रहा विवाद : रोहित टेस्ट, तो कोहली नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज! दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय फैंस के लिए एक और बुरी खबर है। पहले उप कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। अब विराट कोहली ने 19 जनवरी से होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने बोर्ड को जानकारी दी थी कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वे इस खुशी को परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। हालांकि दौरे पर तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा और यह कोहली का 100वां टेस्ट होगा। इस टेस्ट के बाद कोहली वनडे सीरीज के समय परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।

इस बीच कहा तो ये भी जा रहा है कि कोहली और रोहित फिलहाल एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाह रहे हैं। दोनों के बीच काफी समय से तनातनी है। विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली से हाल ही में बीसीसीआई ने वनडे की कमान भी छीनकर रोहित को नया कप्तान बना दिया। रोहित हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते 3 हफ्ते के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। टेस्ट टीम में रोहित की जगह गुजरात के प्रियांक पंचाल को मिली है।


जनवरी की शुरुआत में पिता बनने वाले हैं क्विंटन डी कॉक

टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को भी बड़ा झटका लग सकता है। बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डी कॉक पिता बनने वाले हैं। यही वजह है कि उन्हें पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ सकता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की खबर के मुताबिक डी कॉक पहले बच्चे के जन्म के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

उनकी पत्नी साशा के जनवरी के शुरू में मां बनने की संभावना है तथा जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) और अन्य प्रतिबंधों को देखते हुए वे दूसरे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। चयन समिति के समन्वयक विक्टर पिटसांग को लगता है कि डी कॉक अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। कॉक के नहीं खेलने पर मेजबान टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि उसके पास पहले ही अनुभवी बल्लेबाजों की कमी है। 28 वर्षीय डी कॉक 53 टेस्ट में 3245 रन बनाने के साथ विकेट के पीछे 225 शिकार कर चुके हैं।