दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की टेस्ट टीम, एल्गर कप्तान, दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर बनाया दबाव

दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टेस्ट की सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम घोषित की। इसमें तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला और विकेटकीपर रेयान रिकेलटन के रूप में दो नए चेहरे हैं। बाएं हाथ के ओपनर डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम में तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को भी शामिल किया गया है। ओलिवर ने पिछला टेस्ट 2019 में खेला था। अनुभवी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे की वापसी हुई है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्य दोनों तेज गेंदबाजों को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था।

ग्लेनटन स्टुरमैन और प्रेनलान सुब्रायेन की वापसी हुई है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की चयन समिति के समन्वयक विक्टर एमपिटसैंग ने कहा कि हम एल्गर और उनके साथियों की मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने पिछली बार उन्हें वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाते हुए देखा था और तब से काफी समय बीत गया है। पहला टेस्ट सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से खेला जाएगा। सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होगी।

टीम : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, सारेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनजिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्त्जे, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलान सुब्रायन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर।

पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान ने झटके 6 विकेट

ढाका में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। इसमें पहले दिन से ही बरसात और खराब रोशनी के कारण खेल में बाधा पड़ी हुई थी और इस दौरान महज 63.2 ओवर का खेल संभव हो सका। हालांकि आज मंगलवार को चौथे दिन मौसम की मेहरबानी रही और पाकिस्तान ने इसका फायदा उठा लिया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 188/2 रन से आगे शुरू करते हुए दूसरे सत्र में चार विकेट पर 300 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद मेहमान टीम ने मेजबान टीम के पहली पारी में 26 ओवर में 76 रन पर सात विकेट निकाल दिए।

इससे वह टेस्ट के अंतिम दिन जल्दी ही तीन बल्लेबाजों को आउट कर बांग्लादेश को फॉलोऑन खिला जीत के अवसर बना सकता है। पाकिस्तान की ओर से ऑफ स्पिनर साजिद खान ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर 35 रन पर 6 विकेट लिए। स्टंप्स के समय अनुभवी शाकिब अल हसन 23 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ तैजुल इस्लाम खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद थे। नजमुल हुसैन शंटो ने 30 रन बनाए। पहला टेस्ट पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता था।