गांगुली ने कहा, कोहली से की थी T20 कप्तानी नहीं छोड़ने की रिक्वेस्ट, रोहित और शास्त्री ने कही यह बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाने का ऐलान किया था। रोहित दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे की सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज कप्तान व बल्लेबाज सौरव गांगुली ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कोहली से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी।

इसके बाद चयनकर्ताओं को लगा कि सफेद गेंद के लिए अलग-अलग कप्तान सही नहीं होगा। इसलिए यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने भी गुरुवार को कोहली की तारीफ की। उसने ट्वीट कर लिखा,' एक लीडर जिसने धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ टीम का नेतृत्व किया। थैंक यू कैप्टन विराट कोहली।' गौरतलब है कि कोहली ने 95 वनडे में कप्तानी कर भारत को 65 मैच जिताए। भारत ने 19 में से 15 द्विपक्षीय सीरीज जीती।


आप किसी भी हालत में कोहली को छोड़ना नहीं चाहेंगे : रोहित

टी20 और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने एक शो में बातचीत के दौरान टेस्ट टीम के कप्तान कोहली को अब भी टीम का लीडर बताया। रोहित ने कहा कि कोहली का एवरेज और आंकड़े देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। आप किसी भी हालत में कोहली को छोड़ना नहीं चाहेंगे, क्योंकि उन्हें एक लंबा अनुभव है और कई बार टीम को कठिन परिस्थितियों से निकालने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में रोहित और कोहली दोनों की तारीफ की। शास्त्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ी महान हैं। बीसीसीआई का कप्तान बदलने का फैसला बिल्कुल सही है। रोहित वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता है। रोहित टीम के हर खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाते हैं।