गांगुली ने बताया कोहली ने क्यों लिया यह फैसला, गावस्कर ने कप्तानी के लिए रोहित की जगह सुझाया ये नाम

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को ऐलान किया कि वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली के फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। गांगुली ने कहा कि कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए एक सच्ची संपत्ति की तरह हैं और उन्होंने टीम का शानदार नेतृत्व किया है। वे तीनों फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। यह फैसला भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

हम कोहली को टी20 कप्तान के रूप में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं। हम उन्हें विश्व कप और उससे आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे भारत के लिए काफी रन बनाते रहेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कोहली के फैसले के बारे में कहा कि हमारे पास टीम के लिए एक स्पष्ट रोडमैप है। वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए हमारे पास योजना है। मैं पिछले छह महीनों से कोहली और टीम लीडरशिप के साथ चर्चा में शामिल रहा और अब यह फैसला लिया गया है। कोहली बतौर खिलाड़ी और टीम के वरिष्ठ सदस्य के रूप में भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में योगदान देते रहेंगे।


राहुल ने आईपीएल में की प्रभावशाली कप्तानी : गावस्कर

कोहली के टी20 में कप्तानी छोड़ने के फैसले के साथ ही यह अटकलें लगाई जाने लगी है कि उनके बाद इस बाद फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा। अधिकतर जानकार और फैंस रोहित शर्मा का नाम ले रहे हैं। हालांकि महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि लोकेश राहुल में कप्तानी संभालने की काबिलियत है और उन्हें तैयार किया जाना चाहिए। यह अच्छी चीज है कि बीसीसीआई आगे के बारे में सोच रहा है। भविष्य के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है। अगर भारत नए कप्तान को तैयार करने के बारे में सोच रहा है तो राहुल को देखा जा सकता है।

राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां तक कि इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी। वे आईपीएल और 50 ओवर के क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल ने आईपीएल में काफी प्रभावशाली कप्तानी की है। कप्तानी के बोझ का असर बल्लेबाजी पर नहीं दिखने दिया। राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं।


अनुष्का ने कोहली के कप्तानी छोड़ने पर दी यह रिएक्शन

कोहली ने अचानक टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात से रूबरू करवाया। कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सांकेतिक तौर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में कोहली के लेटर को शेयर करके उस पर लव की इमोजी बनाकर उनके फैसले का खुले दिल से समर्थन किया है। कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है।

तनुज विरवानी ने लिखा कि यह अच्छा फैसला है। हम बल्लेबाज कोहली को और अधिक फलते-फूलते देखना चाहते हैं। सिंगर टोनी कक्कड़ ने लव की इमोजी बनाकर फैसले का स्वागत किया। आपको बता दें कि एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट करने के बाद अनुष्का और कोहली ने 2017 में शादी की थी। दोनों ने इटली में सात फेरे लिए थे। इस साल 11 जनवरी को अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया।