कोहली के साथ कप्तानी को लेकर हुए विवाद पर बोले सौरव गांगुली, मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया, उन्होंने स्वयं छोड़ी

विराट कोहली के साथ दो साल पहले कप्तानी को लेकर हुए बड़े विवाद पर पूर्व BCCI चीफ सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने इस बड़े खुलासे से सनसनी मचा दी है। सौरव गांगुली ने दावा किया है कि उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया है। ज्ञातव्य है कि साल 2021 में विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर 2021 में टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। विराट कोहली हालांकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई को ये मंजूर नहीं था कि वनडे और टी20 का कप्तान अलग-अलग हो। गांगुली ने कहा कि उन्होंने कोहली से टी20 के बाद वनडे की कप्तानी भी छोड़ने की बात जरूर कही थी। वह चाहते थे कि टी20 व वनडे में एक ही कप्तान रहे।

सौरव गांगुली ने रियलिटी शो दादागिरी अनलिमिटेड के 10वें सीजन के एक वीडियो पर कहा कि मैंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया। मैं ये बात कई बार कह चुका हूं। वह खुद टी20 टीम लीड नहीं करना चाहते थे। इसलिए मैंने उनसे कहा कि यदि आप टी20 लीड नहीं करना चाहते तो आप पूरे व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दें। एक व्हाइट बॉल और एक रेड बॉल वाला कप्तान रहने दीजिए।

दोनों के बयानों में था विरोधाभास

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पूर्व कोहली के एक बयान ने हड़कंप मचा दिया था। गांगुली कह रहे थे कि कोहली से बात करने के बाद ही उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया है। जबकि विराट कोहली का बयान इसके विपरीत था। कोहली ने कहा था जब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम चुनी जा रही थी तो उन्हें मीटिंग में बुलाया गया।

विवाद बढ़ने पर छोड़ी टेस्ट की भी कप्तानी

कोहली ने कहा कि चयनकर्ताओं के साथ टेस्ट टीम पर चर्चा हुई थी, लेकिन मीटिंग के बाद मुझे वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है। सेलेक्टर्स के निर्णय पर मैंने हामी भरी। इसके बाद विवाद बढ़ा तो कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद ही टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी और फिर रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया।