भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष कार्यकाल खत्म हो गया है। बोर्ड को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) नए अध्यक्ष मिले हैं। अपनी पारी के खत्म होने के बाद सौरव गांगुली ने नई टीम को बधाई दी है।
सौरव गांगुली ने कहा, 'मैं रोजर बिन्नी को हार्दिक बधाई देता हूं। जो नया ग्रुप सिलेक्ट हुआ है, वह चीज़ों को आगे बढ़ाने का काम करेगा। बीसीसीआई अच्छे हाथों में है। भारतीय क्रिकेट मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं।'
सौरव गांगुली 2019 से यह पद संभाल रहे थे। कुछ समय पहले गांगली के ही कार्यकाल को बढ़ाये जाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं। लेकिन कुछ ही दिनों में समीकरण बदल गए और गांगुली की विदाई हो गई। माना जा रहा है कि सौरव गांगुली एक बार फिर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ेंगे और CAB अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं।
उधर, रोजर बिन्नी हाल ही में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही वह इस पद को छोड़ देंगे। बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे हैं। उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे।