BCCI अध्यक्ष गांगुली बोले, विराट कोहली लड़ते बहुत हैं, बाबर-रिजवान की तारीफ करते हुए बहक गए राशिद लतीफ!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर हाल ही में हुआ विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों का खंडन किया। साथ ही गांगुली के एक बयान को भी गलत साबित कर दिया। क्रिकटेकर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही गुरुग्राम में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे गांगुली से उनके पसंदीदा एटिट्यूड वाले खिलाड़ी का नाम पूछा गया, तो उन्होंने कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुझे कोहली का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन वे लड़ते बहुत हैं।

इसके बाद गांगुली से पूछा गया कि वे अपने जीवन में तनाव का सामना कैसे करते हैं तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई तनाव नहीं है। सिर्फ बीवी और गर्लफ्रेंड ही तनाव देती हैं। उल्लेखनीय है कि कोहली अपनी आक्रामक बॉडी लेंगवेज के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस चक्कर में वे कभी मैच के दौरान तो कभी मैदान के बाहर किसी न किसी से उलझ जाते हैं। अपने मन से टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें हाल ही वनडे कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया था।

इसी कारण बीसीसीआई, चयनकर्ता, रोहित और कोहली विवादों के घेरे में आ गए। इस बीच भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अभ्याीस शुरू कर दिया है। शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद कोहली ने सोशल मीडिया कू पर टीममेट्स के साथ एक तस्वीर शेयर की। इसमें कोहली के साथ ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, आर अश्विन और उमेश यादव नजर आ रहे हैं। कोहली ने कैप्‍शन में लिखा कि पहला सेशन हो गया।


राशिद लतीफ ने कही ऐसी बात जो नहीं हो सकती हजम

पाकिस्तानी क्रिकेट में कभी प्रतिभाओं की कमी नहीं रही लेकिन वे उनके साथ न्याय नहीं कर पाते। खिलाड़ी या तो अनुशासनहीनता बरतते हैं या फिर राजनीति का शिकार होकर किसी न किसी विवाद में फंस जाते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान आतंकवाद से भी ग्रस्त है। ऐसे में कई सालों से क्रिकेट खेल रहे पाकिस्तान ने बहुत ज्यादा उपलब्धियां हासिल नहीं की है। इस साल पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 20 टी20 जीतने वाली पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान यूएई में विश्व कप के सेमीफाइनल तक भी पहुंचने में सफल रहा था। इसके लिए काफी हद तक कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान को श्रेय दिया जा सकता है।

हालांकि इन दोनों की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ कुछ ज्यादा ही बोल गए। वैसे भी पाकिस्तानी क्रिकेटर ऊल-जुलूल बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। राशिद ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा कि कुछ साल पहले तक हम कहा करते थे कि पाकिस्तान के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा या लोकेश राहुल जैसा खिलाड़ी नहीं है। खासकर टी20 फॉर्मेट में, लेकिन अब मेरा मानना है कि कुछ समय बाद भारतीय कहेंगे कि हमारे पास रिजवान और बाबर जैसे खिलाड़ी नहीं है। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट के जानकारों को यह बात बिल्कुल हजम नहीं हो सकती। भारत के पास मौजूदा टीम में ही एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। साथ ही आईपीएल की वजह से और भी कई खिलाड़ी कतार में लगे हुए हैं।