दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज धमाकेदार आगाज किया। श्रेयस डेब्यू टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी श्रेयस की तारीफ की है। गांगुली ने कहा कि मैंने श्रेयस का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का औसत देखा। दस वर्षों की अवधि के लिए उनका औसत 52 था और ऐसा करने वाला कोई साधरण नहीं हो सकता। ऐसे में आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलना जरूरी हैं। श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उनका असली टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में होगा।
मुझे उम्मीद है कि श्रेयस वहां भी अच्छा करेंगे। श्रेयस ने करियर के लिए अच्छी शुरुआत की है। मैं मेरे व्यक्तिगत अनुभव से कहता हूं कि वे आगे भी अच्छा कर पाएंगे। टीम इंडिया आज तक कभी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, लेकिन गांगुली को लगता है कि इस बार टीम यह सिलसिला तोड़ सकती है। गांगुली ने 'बैकस्टेज विद बोरिया' शो में कहा कि मुझे लगता है कि इस बार भारत के पास सीरीज जीतने का बड़ा मौका है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। वहां तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा। भारत ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उसके घर में हराया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से बढ़त हासिल की। कॉक की पत्नी हैं गर्भवती, जनवरी में बनेंगी मां
दक्षिण
अफ्रीका के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक व्यक्तिगत
कारणों से भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। डी कॉक की
पत्नी साशा हर्ली गर्भवती हैं और बच्चे का जन्म जनवरी में होना है। दक्षिण
अफ्रीका के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका
(सीएसए) को पुष्टि कर दी है कि डी डी कॉक अंतिम दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध
रहेंगे। डी कॉक ने टेस्ट करियर में अब तक 53 मैच में 39.09 की औसत से 3245
रन बनाए हैं।
इनमें 6 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। इनसाइड
स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक डी कॉक की जगह काइल वेरेन के खेलने की उम्मीद
है। डी कॉक वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। वेरेन ने जून में दक्षिण अफ्रीका
के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उप-कप्तान तेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में
डेब्यू किया था। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन पारियों में 39 रन बनाए।