भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और मशहूर संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी, जो 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी, अचानक टाल दी गई। खुशी के माहौल में उस समय तनाव फैल गया जब स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि स्थिति गंभीर होते ही एंबुलेंस तुरंत घर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पिता की खराब तबीयत के चलते स्मृति ने शादी फिलहाल आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
रस्में चल रही थीं, अचानक आया स्वास्थ्य संकटसांगली स्थित स्मृति मंधाना के नए घर में पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं। मेहंदी, हल्दी और पारिवारिक रस्मों का दौर चल रहा था। सभी रिश्तेदार और करीबी लोग विशेष दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रविवार की शाम 4:30 बजे विवाह का शुभ मुहूर्त था, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही माहौल में उदासी छा गई। बताया गया कि सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता को असहजता महसूस हुई। शुरुआत में परिवार को लगा कि यह हल्की तकलीफ है, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नज़र रखे हुए हैं।
मैनेजर का बयान—“पिता की हालत सुधरे बिना शादी नहीं होगी”
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में पूरी स्थिति बताई। उन्होंने कहा,
“सुबह नाश्ते के दौरान श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई। हमें लगा कि थोड़े समय में सुधार हो जाएगा, इसलिए कुछ देर इंतजार किया गया। लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। स्मृति अपने पिता से बेहद जुड़ी हुई हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक पिताजी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक शादी नहीं की जाएगी।”
शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित—परिवार ने मांगा सम्मानतुहिन मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि शादी को आगे बढ़ाने का निर्णय स्वयं स्मृति ने लिया है। उन्होंने आगे कहा, “डॉक्टरों का कहना है कि श्रीनिवास मंधाना को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रखना होगा। इसी कारण स्मृति ने शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि मंधाना परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें इस समय शांति दें।”