नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता, लेकिन इस मैच को सबसे ज्यादा मो. सिराज की ऐतिहासिक स्पैल के लिए याद किया जाएगा। सिराज ने भारत की तरफ से पहली बार एशिया कप फाइनल में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया और उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से ही श्रीलंका की टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई। मो. सिराज को उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस जीत के लिए सिराज को क्रेडिट दिया और उनकी जमकर तारीफ की।
इस मैच में सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेने का भी कमाल किया और वह पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने जिन्होंने एक ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल किया। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में सिराज ने 7 ओवर मे 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे और उन्होंने पूरे 7 ओवर एक ही स्पैल में फेंके थे। सिराज के इस स्पैल के बारे में बात करते हुए मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज ने पहले ही स्पैल में 7 ओवर फेंके थे और एक साथ इतने सारे ओवर फेंकना बहुत होता है। इसके बाद मुझे ट्रेनर की तरफ से मैसेज आया कि हमें अब उन्हें रोकना होगा और फिर मैंने उन्हें गेंदबाजी नहीं सौंपी।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि सिराज को आगे गेंदबाजी करने से रोका गया, लेकिन वह और अधिक गेंदबाजी करने के लिए बेताब थे और यही मेरा काम है। मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि टीम में हर कोई शांत रहे और अपने आप पर अधिक दवाब नहीं डाले। उन्होंने कहा कि सिराज की गेंदबाजी के समय मैं स्लिप में था और उन्हें देखना काफी सुखद था। सिराज ने फाइनल में अन्य गेंदबाजों के मुकाबले गेंद के अधिक मूव करवाया। जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तब सब मिलकर उनका साथ दे रहे थे और उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे।