नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय पारी को बखूबी संभालने का काम किया। भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव सभी इस मैच में फेल रहे, लेकिन गिल ने एक तरफ से भारतीय बल्लेबाजी की छोर संभाले रखी और शतक लगाया। यह वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका पहला शतक था जबकि उनके वनडे करियर का ओवरऑल 5वां शतक था। गिल ने एशिया कप टूर्नामेंट में भी अपने करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया पहला वनडे शतक
शुभमन गिल ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे मैच में ही उन्होंने यह कमाल कर दिया। इससे पहले उन्होंने इस टीम के खिलाफ एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने शतक जड़ते हुए इस टीम के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर भी बना डाला। गिल ने इस मैच में अपना शतक 117 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके भी लगाए। इस मैच में गिल ने 133 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए।
1500 इंटरनेशनल रन गिल ने किए पूरे
शुभमन गिल साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस साल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन और फिर 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। विराट से आगे निकले शुभमन गिल
शुभमन गिल ने साल 2023 में अब तक 36 इंटरनेशनल पारियों में 6 शतक लगा चुके हैं जबकि विराट कोहली ने इस साल अब तक 22 पारियों में 5 शतक लगाए हैं। 2023 में अब शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल, विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।
पुरुष एशिया कप में भारतीयों बल्लेबाजों द्वारा सर्वोच्च स्कोर