भज्जी के हिसाब से इनकी जगह श्रेयस को मिले मौका, इन्हें पछाड़ अश्विन बने इस साल के नं.1 टेस्ट गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है। बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार वहां उसे 3-3 मैच की टेस्ट व वनडे सीरीज खेलनी है। जल्द ही इसके लिए टीम घोषित कर दी जाएगी। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में अजिंक्य रहाणे की जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका देने की बात कही है। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। वहां उन्होंने पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रन बना तारीफें बटोरीं। दूसरी ओर, कानपुर में कप्तानी करने वाले रहाणे 35 और 4 रन ही बना पाए। रहाणे को हैमस्ट्रिंग तनाव के कारण मुंबई टेस्ट में आराम दिया गया है।

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी प्रतिभा दिखाई। और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मध्यक्रम में मौके का पूरा फायदा उठाया। इस बीच रहाणे रन नहीं बना रहे हैं। आगे चलकर श्रेयस भारत के लिए सही समाधान हो सकते हैं। मुझे नहीं पता कि रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि श्रेयस ने मध्यक्रम के विकल्प के रूप में अपना पक्ष रखा है। अब चयन दिलचस्प होगा।


अश्विन ने शाहीन को पछाड़ा, साथ ही बने दुनिया के 12वें सफलतम गेंदबाज

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करने में लगे हुए हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट चटकाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 8 टेस्ट की 15 पारियों में 48 विकेट झटक लिए हैं। अश्विन ने 3 बार पांच विकेट भी लिए। उन्होंने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को पछाड़ा। शाहीन ने 9 टेस्ट की 15 पारियों में 44 विकेट लिए हैं।

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली (39) हैं। इसके अलावा अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के 423 विकेट हो गए हैं और उन्होंने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शॉन पोलक को पीछे छोड़ा। अश्विन ने यह खास उपलब्धि 81वें टेस्ट की 151वीं पारी में हासिल की है। अश्विन के नाम 30 बार पारी में पांच और 20 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।