सैकड़ा जड़ श्रेयस बने 16वें भारतीय, साहा ने किया यह कमाल, राजस्थान सैमसन को 14 करोड़ में करेगा रिटेन!

दाएं हाथ के प्रतिभावान युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। 26 वर्षीय श्रेयस ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज शुक्रवार को शतक जमाया। वे 171 गेंद पर 13 चौकों व दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं। इससे पहले ओपनर पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया था। पृथ्वी ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रन बनाए थे। अय्यर ने मुश्किल समय में भारत के लिए यह पारी खेली।

इस बीच श्रेयस के पिता संतोष अय्यर ने उनसे जुड़ा एक दिलचस्प वाकया शेयर किया। संतोष के स्मार्टफोन पर पिछले चार साल से एक ही वाट्सअप डीपी, जिसमें श्रेयस ने हाथ में 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी थाम रखी है। इसका कारण यह है कि वे हमेशा से श्रेयस को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे। संतोष ने बताया कि यह डीपी मेरे दिल के करीब है। जब भारत धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा था, तब श्रेयस, कोहली के स्टैंडबाई के रूप में टीम में था। उस समय मैच जीतने के बाद उसे ट्रॉफी दी। उसने वह ट्रॉफी थाम रखी है और वह पल मेरे लिए अनमोल है।

साहा बने 1946 के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज विकेटकीपर

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साहा 1946 के बाद से भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज विकेटकीपर बन गए। साहा की उम्र 37 साल 32 दिन है। उन्होंने फारुख इंजीनियर को पीछे छोड़ा दिया है, जिन्होंने 36 साल 338 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। वैसे भारत के लिए सबसे उम्रदराज विकेटकीपर का रिकॉर्ड दत्ताराम हिंदलेकर के नाम है, जिन्होंने 37 साल 231 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

साहा ने 2010 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका मैच से टेस्ट में डेब्यू किया था। साहा ने 2006-07 में अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 111 रन बनाए थे। साहा बंगाल के लिए फर्स्ट-क्लास मैच में शतक बनाने वाले 15वें खिलाड़ी बने थे। उल्लेखनीय है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। साथ ही टीम में एक और विकेटकीपर केएस भरत भी है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है। यह साहा का 39वां टेस्ट है।


राजस्थान सैमसन के साथ इन तीन खिलाड़ियों को करेगा रिटेन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होनी है। ऐसे में फ्रेंचाइजियों के पास अपने कुछ खिलाड़ियों को रिेटेन करने का मौका है। ऑक्शन से पहले आईपीएल की पुरानी 8 फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिेटेन कर सकती हैं, जबकि नई फ्रेंचाइजी सिर्फ 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ पाएंगी। इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि राजस्थान रॉयल्स विकेटकीपर व कप्तान संजू सैमसन को अपने साथ बरकरार रख सकती है। सैमसन को राजस्थान 14 करोड़ रुपए की रकम में रिटेन करने वाली है।

इसके अलावा जो अन्य तीन खिलाड़ी होंगे, उन पर भी लगभग मुहर लग चुकी है। फ्रेंचाइजियों को 30 नवंबर तक अपने पत्ते खोलने हैं। राजस्थान सैमसन के अलावा दो विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ रखना पसंद करेगी। जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन में से किन्हीं दो को रिटेन किया जाएगा, जबकि एक और भारतीय खिलाड़ी के रूप में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को देखा जा रहा है।